'कमल हासन और मणिरत्नम के साथ काम करना सपने जैसा', फिल्म ठग लाइफ के गाने के रिलीज के दौरान अशोक सेल्वन ने कहा

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

अमृत विचार । दक्षिण भारतीय फिल्म अभिनेता अशोक सेल्वन का कहना है कि वह कमल हासन और मणिरत्नम जैसे दिग्गजों के साथ काम करने का मौका पाकर उनके आभारी हैं। अशोक सेल्वन ने मणिरत्म के निर्देशन में बनी फिल्म ठग लाइफ में कमल हासन के साथ काम किया है। फिल्म ठग लाइफ का पहला गाना जिंगुचा हाल हीं में रिलीज हुआ है। गाने के रिलीज के दौरान अशोक सेल्वन ने कहा, जब मुझे ‘ठग लाइफ’ के लिए कॉल आया था। मुझे यकीन ही नहीं हुआ कि वह मणिरत्नम और कमल हासन की फिल्म का हिस्सा हैं। यह अभी भी अवास्तविक लगता है। 

अशोक सेल्वन ने बताया 'ठग लाइफ' का हिस्सा बनने का सबसे बड़ा कारण कमल हासन और मणिरत्नम जैसे दिग्गजों के साथ काम करना था। मैं इन लोगों को देखते हुए बड़ा हुआ हूं और टीम का हिस्सा रहा हूं। सभी इंटरव्यू में मैंने बताया है कि मैं कमल सर की पूजा कैसे करता हूं। मैं खुद को चुटकी काटता रहा कि क्या यह सच है। मैं रहमान सर के कॉन्सर्ट के लिए सिंगापुर गया था, और यह वाकई बहुत बढ़िया था। मुझे यह देखने का मौका मिला कि ये दिग्गज कैसे काम करते हैं और यह मेरे लिए बहुत बड़ा मौका था। अशोक सेल्वन ने इसके बाद कमल हासन के साथ एक खास सीन की शूटिंग के बारे में बताया, जिससे उन्हें घबराहट हुई थी। 

उन्होंने कहा, सिर्फ उस सीन के दिन का इंतज़ार करते हुए, मैं एक हफ़्ते तक सो नहीं पाया। वे मेरे बचपन के हीरो हैं और यह एक शानदार दिन साबित हुआ। मेरे सबसे यादगार दिनों में से एक कमल सर के सामने शूटिंग करना था। गौरतलब है कि फिल्म ठग लाइफ को राज कमल फिल्म्स इंटरनेशनल, मद्रास टॉकीज और रेड जायंट मूवीज ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। फिल्म का संगीत एआर रहमान ने दिया है। 

फिल्म ठग लाइफ, तीन दिग्गज मणि रत्नम, कमल हासन और ए.आर. रहमान के साथ पहली बार एक साथ आने के कारण इतिहास बनाने के लिए तैयार है। फिल्म ठग लाइफ में मलयालम, हिंदी और तेलुगु सिनेमा के कलाकार नज़र आएंगे, जो इसे भारतीय सिनेमा की सबसे महत्वाकांक्षी मल्टी-स्टारर फिल्मों में से एक बनाता है।

कमल हासन, मणि रत्नम, आर. महेंद्रन और शिव अनंत निर्मित फिल्म ठग लाइफ में कमल हासन, सिलंबरासन टीआर, त्रिशा, नासिर, अभिरामी, जोजू जॉर्ज, अशोक सेलवन, ऐश्वर्या लक्ष्मी, महेश मांजरेकर अली फजल, वैयापुरी और अन्य प्रमुख भूमिकाएँ हैं। यह फिल्म 05 जून को दुनिया भर में रिलीज़ होने के लिए तैयार है।

ये भी पढ़े : Kesari 2 Box Office Collection Day 3 : बॉक्स ऑफिस पर तीसरे दिन कैसी रही अक्षय कुमार की 'केसरी चैप्टर 2', भारतीय बाजार में किया इतने का कलेक्शन, जानें

संबंधित समाचार