Kanpur के CSJMU में युवा नए पाठ्यक्रम चुन सकेंगे: नए सत्र से विश्वविद्यालय में संचालित होंगे कई नए कोर्स
कानपुर, अमृत विचार। हेल्थ साइंस में अपना करियर बनाने वाले युवाओं को नए सत्र से सीएसजेएमयू नया पाठ्यक्रम चुनने का विकल्प देगा। विवि में दो से चार साल तक की अवधि के इन पाठ्यक्रम के जरिए युवा अपना करियर ऑप्शन बेहतर कर सकेंगे। इन पाठ्यक्रम के लिए विवि में पंजीकरण शुरू हो गए हैं।
विवि में स्कूल ऑफ हेल्थ साइंसेस के तहत 4 नए पाठ्यक्रम शुरू होंगे। जिसमें बैचलर इन ऑपरेशन थिएटर टेक्नलॉजी 40 सीटों के साथ 4 साल की अवधि के लिए शुरू होगा। बैचलर इन डायलिसिस थेरेपी टेक्नॉलॉजी का कोर्स 4 साल के लिए 40 सीटों के साथ शुरू होगा। मास्टर इन मेडिकल रेडियोलॉजी 2 साल के लिए 30 सीटों के साथ शुरू हो रहा है। मास्टर इन ऑप्लोमैट्री 30 सीटों के साथ 2 साल की अवधि के लिए शुरू होगा।
इनकी भी हुई शुरुआत
विवि की ओर से स्कूल ऑफ आर्ट्स ह्यूमिनिटिज एण्ड सोशल साइंसेस में बीएससी क्लीनिकल साइकॉलजी 20 सीटों के साथ 4 साल के लिए शुरू होगा। एमए क्लीनिक साइकॉलजी 30 सीटों के साथ 2 साल की अवधि का कोर्स शुरू होगा।
विदेशी भाषा भी सीख सकेंगे
स्कूल ऑफ लाइफ साइंस एण्ड बायोटेक्नोलॉजी में 2 साल के लिए 20 सीटों के साथ एमएससी इन फोरेंसिक साइंस का कोर्स शुरू होगा। इसी तरह अटल बिहारी वाजपेयी स्कूल ऑफ लीगल स्टडीज के तहत परास्नातक स्तर पर 120 सीट के साथ एलएलएम का 1 साल की अवधि का नया कोर्स शुरु करने के लिए भी तैयारी पूरी हो गयी है।
स्कूल ऑफ लैंग्वेज के तहत नया सर्टीफिकेट पाठ्यक्रम शुरू जिसमें सार्टिफिकेट कोर्स इन रशियन 20 सीटों के साथ 1 साल के लिए व सार्टिफिकेट कोर्स इन स्पेनिश 20 सीटों का साथ 1 साल के लिए शुरू होगा। विवि सार्टिफिकेट कोर्स इन मैंडरिन 20 सीटों के साथ 1 साल के लिए शुरू करने जा रहा है।
सम सेमेस्टर परीक्षाएं 22 से, प्रवेश पत्र जारी
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर से सम्बद्ध महाविद्यालयों की सम सेमेस्टर सत्र 2024-25 की परीक्षाएं 22 अप्रैल से शुरू हो रही हैं। परीक्षाएं विश्वविद्यालय परिक्षेत्र के 7 जनपदों औरैया, इटावा, कन्नौज, फर्रुखाबाद, कानपुर नगर, कानपुर देहात व उन्नाव में कराई जाएंगी। परीक्षा के लिए 409 परीक्षा केन्द्र निर्धारित किए गये हैं। यह जानकारी रविवार को सीएसजेएमयू के परीक्षा नियंत्रक ने दी। बताया गया कि इन परीक्षाओं के साथ विवि प्रदेश में पहला ऐसा विवि बन जाएगा।
जहां पर सत्र 2024-25 की सम सेमेस्टर की अपनी सभी परीक्षाएं समर्थ पोर्टल के माध्यम से परीक्षा फार्म भरते हुए कराई जा रही हैं। विवि से संबद्ध महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं के परीक्षा फार्म समर्थ पोर्टल के माध्यम से पूरित कराये जा चुके हैं। प्रवेश पत्र सम्बन्धित छात्र-छात्राओं के लॉगइन पर 20 अप्रैल को उपलब्ध करा दिए गए हैं। परीक्षार्थियों की रोल लिस्ट सम्बन्धित महाविद्यालयों के कॉलेज लॉगइन पर तथा उनके सत्यापन पत्रक एवं रोल लिस्ट सम्बन्धित परीक्षा केन्द्रों के कॉलेज लॉगइन पर उपलब्ध कराए गए हैं। परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 23 अप्रैल है।
ये भी पढ़ें- कानपुर में दक्षिण की जनता को मिलेगा 100 बेड का अस्पताल: 24 अप्रैल को PM Modi करेंगे उद्घाटन
