बदायूं: निजी स्कूलों की मनमानी पर डीएम सख्त, बच्चों की परिवहन सुविधा न देने पर नोटिस जारी

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

बदायूं, अमृत विचार: आरटीई के तहत कक्षा एक में प्रवेश पाने वाले बच्चों को कुछ निजी स्कूल वाहन की सुविधा नहीं दे रहे हैं। इसकी वजह से बच्चे स्कूल नहीं पहुंच पा रहे हैं। इसकी शिकायत अभिभावकों ने डीएम से की। इसके बाद बीएसए ने स्कूलों को नोटिस जारी किया है। चेतावनी दी है कि अगर बच्चों को वाहन की सुविधा नहीं दी गई तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

नवीन शैक्षिक सत्र में आरटीई के तहत कक्षा एक में निजी स्कूलों में 2920 बच्चों को प्रवेश मिला है। इन बच्चों को निजी स्कूलों में निशुल्क शिक्षा दी जाएगी, लेकिन कुछ स्कूल संचालकों के द्वारा आरटीई के तहत प्रवेश पाने के बाद आने जाने के लिए वाहन की सुविधा नहीं दी जा रही है। गांव खरखोली खुर्द निवासी रवींद्र कुमार सहित अन्य अभिभावकों का आरोप है कि उनके बच्चे को स्कूल संचालक वाहन की सुविधा नहीं दे रहे हैं,

जबकि वह वाहन का किराया देने के लिए तैयार हैं। इसके बाद भी बच्चों को स्कूल संचालक वाहन सुविधा देने के लिए तैयार नहीं हैं। अभिभावकों के द्वारा निजी स्कूलों की मनमानी किए जाने की शिकायत डीएम से की। डीएम से शिकायत होने पर बीएसए ने स्कूल संचालकों को नोटिस जारी किया है। साथ ही वाहन सुविधा न दिए जाने पर सख्त कार्रवाई किए जाने की चेतावनी दी है।  

ये भी पढ़ें- बदायूं: युवक ने सीओ को याद दिलाया मेरठ कांड...कहीं पत्नी करा न दे मेरा कत्ल !

संबंधित समाचार