बदायूं: निजी स्कूलों की मनमानी पर डीएम सख्त, बच्चों की परिवहन सुविधा न देने पर नोटिस जारी

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

बदायूं, अमृत विचार: आरटीई के तहत कक्षा एक में प्रवेश पाने वाले बच्चों को कुछ निजी स्कूल वाहन की सुविधा नहीं दे रहे हैं। इसकी वजह से बच्चे स्कूल नहीं पहुंच पा रहे हैं। इसकी शिकायत अभिभावकों ने डीएम से की। इसके बाद बीएसए ने स्कूलों को नोटिस जारी किया है। चेतावनी दी है कि अगर बच्चों को वाहन की सुविधा नहीं दी गई तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

नवीन शैक्षिक सत्र में आरटीई के तहत कक्षा एक में निजी स्कूलों में 2920 बच्चों को प्रवेश मिला है। इन बच्चों को निजी स्कूलों में निशुल्क शिक्षा दी जाएगी, लेकिन कुछ स्कूल संचालकों के द्वारा आरटीई के तहत प्रवेश पाने के बाद आने जाने के लिए वाहन की सुविधा नहीं दी जा रही है। गांव खरखोली खुर्द निवासी रवींद्र कुमार सहित अन्य अभिभावकों का आरोप है कि उनके बच्चे को स्कूल संचालक वाहन की सुविधा नहीं दे रहे हैं,

जबकि वह वाहन का किराया देने के लिए तैयार हैं। इसके बाद भी बच्चों को स्कूल संचालक वाहन सुविधा देने के लिए तैयार नहीं हैं। अभिभावकों के द्वारा निजी स्कूलों की मनमानी किए जाने की शिकायत डीएम से की। डीएम से शिकायत होने पर बीएसए ने स्कूल संचालकों को नोटिस जारी किया है। साथ ही वाहन सुविधा न दिए जाने पर सख्त कार्रवाई किए जाने की चेतावनी दी है।  

ये भी पढ़ें- बदायूं: युवक ने सीओ को याद दिलाया मेरठ कांड...कहीं पत्नी करा न दे मेरा कत्ल !

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

बुलंदशहरः पुलिस से मुठभेड़ में मारा गया कुख्यात इनामी बदमाश, एक पुलिसकर्मी भी घायल 
अटल जयंती पर PM मोदी राष्ट्र को समर्पित करेंगे ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’: योगी ने तैयारियों की समीक्षा, 2 लाख लोगों की भीड़ के लिए पुख्ता इंतजाम के निर्देश
25 दिसंबर को लखनऊ में मोदी का मेगा शो: राष्ट्र प्रेरणा स्थल लोकार्पण पर जुटेंगे लाखों लोग, अटल जयंती बनेगी भव्य जनसंपर्क अभियान
मदरसा फर्जी नियुक्ति कांड: पुलिस दे रही आरोपियों की तलाश में दबिश, जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारी व कर्मचारी रडार पर
लखनऊ, कन्नौज, इटावा और वाराणसी में मिलिट्री स्कूल खोले जाने चाहिए : अखिलेश यादव