Bareilly: माहौल बिगाड़ने वाले खुराफातियों के इलाज की तैयारी! महापुरुषों की प्रतिमाओं पर रहेगा पहरा
बरेली, अमृत विचार। जनपद में कई बार महापुरुषों की प्रतिमाओं से छेड़छाड़ के बाद माहौल बिगड़ने की घटनाएं हुई हैं। डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर भी ऐसी हरकत हुई थी। ऐसी स्थिति फिर न बने, इसके मद्देनजर पुलिस ने जनपद के किस मोहल्ले व गांव में महापुरुषों की प्रतिमाएं लगी हैं, उनका सर्वे कराकर सुरक्षा करने का निर्णय लिया है।
शहर से लेकर देहात तक बनी महापुरुषों की प्रतिमाओं की सुरक्षा को देखते हुए जिले भर में 15 दिन का अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए एसएसपी अनुराग आर्य ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश कर दिया है। गांवों में पांच सदस्यीय प्रतिमा सुरक्षा समिति का भी गठन किया जाएगा। आए दिन तोड़ी जा रही प्रतिमाओं के कारण यह अभियान चलाया जाएगा। एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि पूरे प्रदेश में आए दिन महापुरुषों की प्रतिमाओं को तोड़ने की घटनाओं से माहौल बिगड़ता है। इसलिए प्रतिमा सुरक्षा अभियान शुरू किया गया है। अभियान के तहत जहां जहां प्रतिमाओं को लेकर विवाद हुए हैं और मुकदमे दर्ज हुए हैं उनकी समीक्षा की जाएगी।
चौकी इंचार्ज, हल्का प्रभारी, मुख्य आरक्षी की होगी जिम्मेदारी
एसएसपी ने बताया कि अभियान 20 अप्रैल से 5 मई तक चलेगा। थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने थाना क्षेत्र के प्रत्येक गांव, मोहल्लों का स्थलीय भ्रमण निश्चित रूप से कराएं और प्रत्येक प्रतिमा की सुरक्षा की जिम्मेदारी चौकी इंचार्ज, हल्का प्रभारी, मुख्य आरक्षी और आरक्षी को दें। सुरक्षा के लिए गांव, मोहल्लों में पांच सदस्यीय प्रतिमा सुरक्षा समिति का गठन करें। उनके मोबाइल नंबर भी थाने में दर्ज करें। प्रतिमा स्थल पर आपरेशन त्रिनेत्र के तहत समिति के सदस्यों को प्रेरित करें। प्रतिमा की सुरक्षा के लिए लोहे का जाल है या नहीं, इसकी भी जांच करें। यदि नहीं है तो लगवाएं। प्रकाश की व्यवस्था भी कराने के निर्देश दिए हैं। पुलिस अधीक्षक दक्षिणी, उत्तरी और सिटी अभियान की मॉनीटरिंग करेंगे।
