मुरादाबाद में युवक की हत्या, लाठी-डंडों से पीट कर उतारा मौत के घाट

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

मुरादाबाद, अमृत विचार : मुरादाबाद के छजलैट थाना क्षेत्र के कुचावली गांव में युवक को साथियों ने लाठी-डंडों से पीट कर मौत के घाट उतार दिया गया। चोरी के माल के बंटवारे को लेकर हुए विवाद में हत्या किए जाने का आरोप है। घटना की सूचना पाकर एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह और सीओ कांठ अपेक्षा निंबाडिया ने मौके पर पहुंच कर निरीक्षण किया। पुलिस अफसरों ने फोरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्र कराए। फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

सिविल लाइन्स थाना क्षेत्र के काजीपुरा निवासी निखिल पाल की दोस्ती छजलैट थाना क्षेत्र के गांव कुचावली निवासी यश चौधरी से थी। दोनों दोस्त चोरी की वारदातों को एक साथ अंजाम देते थे। इन दोनों के बीच कुछ दिन पहले माल के बंटवारे को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद से निखिल अपने दोस्त यश का फोन नहीं उठा रहा था। आरोप है कि सोमवार को किसी नए नंबर से यश चौधरी ने निखिल को चोरी का माल बेचने का लालच देकर बुलाया था। अखिल वहां पहुंच गया। इसके बाद यश अपने साथियों के साथ निखिल का अपहरण कर अपने गांव कुचावली ले आया और लाठी-डंडों से पीट-पीट कर निखिल पाल को मौत के घाट उतार दिया।

युवक की पीट-पीटकर हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस महमके में हड़कंप मच गया। घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंचे एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह ने ने बताया कि छजलैट थाना क्षेत्र के गांव कुचावली में युवक की मौत की सूचना मिली थी। मौके पर फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है और साक्ष्य संकलन कराए गए हैं। मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। तहरीर के बाद मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। फिलहाल पुलिस घटना को बारीकी से जांच कर रही है। आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई कराई जाएगी।

यह भी पढ़ें- मुरादाबाद: पति को ड्यूटी से आने में हो जाती थी देर...नाराज पत्नी ने पी लिया जहर !

संबंधित समाचार