मुरादाबाद: पति को ड्यूटी से आने में हो जाती थी देर...नाराज पत्नी ने पी लिया जहर !

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। एक महिला ने कीटनाशक पीकर सुसाइड करने का प्रयास सिर्फ इसलिए किया क्योंकि उसका पति ड्यूटी से घर देरी से लौटता था। कुंदरकी थाना इलाके में हुई इस घटना के बाद हर कोई हैरान है। महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पूरा मामला मुरादाबाद के कुंदरकी थाना क्षेत्र का है। पूनम नाम की महिला को उसके परिवार वाले इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे। महिला के पति अर्जुन के मुताबिक उसकी शादी दो साल पहले ही पूनम से हुई थी। दंपति का एक चार माह का बेटा भी है। अर्जुन इलेक्ट्रिक सिटी बस की वर्क शॉप में बस क्लीनिंग का काम करते हैं। बीते 15 दिन से वर्क शॉप में काम ज्यादा है। लिहाजा वह देरी से घर लौट रहा था, पूनम को उसका घर देर से लौटना नगवार गुजर रहा था।

रविवार की रात भी अर्जुन घर देरी से पहुंचे तो पूनम ने नाराजगी जाहिर की और दोनों के बीच विवाद हुआ। सोमवार सुबह जब अर्जुन ड्यूटी आने की तैयारी कर रहे थे इसी बीच पूनम ने घर में रखी मच्छर मारने की दवाई पी ली। हालत बिगड़ी तो परिवार वाले इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों के मुताबिक पूनम की हालत अभी नाजुक बनी हुई है।

संबंधित समाचार