लखीमपुर खीरी: कोल्ड स्टोरेज में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान
लखीमपुर/ मैगलगंज, अमृत विचार: कस्बे की मंडी समिति के पीछे स्थित मिनी कोल्ड स्टोरेज में सोमवार की देर शाम भीषण आग लग गई। आग की उठती लपटों को देखकर अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने बालू और पानी आदि डालकर बमुश्किल आग पर काबू पाया। इस अग्निकांड में 20 लाख से अधिक का नुकसान होने का अनुमान है।
कस्बा मैगलगंज निवासी विमलेश शर्मा का मंडी समिति के पीछे कोल्ड स्टोरेज है। विमलेश शर्मा पुत्र मेवालाल शर्मा, निवासी मैगलगंज, जनपद खीरी का बना हुआ है। सोमवार की देर शाम कोल्ड स्टोरेज में अचानक आग भड़क उठी। आग लगने की जानकारी उठती लपटों से हुई। लपटें देखकर आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। सूचना पाकर पुलिस और फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियाँ भी मौके पर पहुंच गईं।
फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने लोगों की मदद से बालू और पानी डालकर किसी तरह से आग पर काबू पाया। आग से कोल्ड स्टोरेज में केला पकाने के चैंबर के साथ तीन अन्य चैंबर में लगे फल भी जल गए। आग इतनी भीषण थी कि भवन में भी दरार आ गई। आग से करीब 20 लाख रुपए का नुकसान होने का अनुमान है। कोतवाल रमेश चंद्र पांडेय ने बताया कि आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है। आग कैसे लगी, यह अभी साफ नहीं हो सका है। जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: लेखपाल का ऑडियो हुआ वायरल...पट्टे की जमीन पर कब्जा दिलाने के नाम पर मांगे 70 हजार
