नोएडा में लूट...क्राइम ब्रांच ने कानपुर में मारा छापा: दो को उठाया, दो कारें भी ले गए, परिजन बोले...
कानपुर, अमृत विचार। नोएडा में 6 लाख की लूट में इस्तेमाल की गई कार को नोएडा क्राइम ब्रांच ने दामोदर नगर से बरामद किया है। क्राइम ब्रांच ने दो युवकों को भी हिरासत में लिया है। टीम उनको नोएडा ले गई है। उधर, युवकों के परिवार वालों ने अपहरण का आरोप लगाया है। कानपुर पुलिस का कहना है कि नोएडा क्राइम ब्रांच ने उन्हें कार्रवाई की सूचना नहीं दी। छानबीन की जा रही है।
सूत्रों ने बताया कि बीते दिनों नोएडा के सेक्टर 13 में 6 लाख की लूट हुई थी। नोएडा की क्राइम ब्रांच घटना के खुलासे में लगी हुई है। क्राइम ब्रांच को पता चला था कि लूट में इस्तेमाल की गई कार कानपुर की है। इस पर नोएडा की क्राइम ब्रांच की टीम सोमवार सुबह तीन कारों से बर्रा थाना क्षेत्र के दामोदर नगर में आयुष राजपूत के घर पहुंची। वहां से लूट में इस्तेमाल की गई कार बरामद करके आयुष राजपूत को हिरासत में ले लिया और अपने साथ ले गई। भांजे शोभित की एक्सयूवी कार भी ले गई।
आयुष के परिजनों ने पुलिस कंट्रोल रूम पर अपहरण की सूचना दी तो भारी फोर्स पहुंची और जांच शुरू की। तब नोएडा की पुलिस के आने का पता चला। क्राइम ब्रांच में आयुष के बुआ के लड़के रिषभ को भी मछरिया से उठाया है। पुलिस ने बताया कि आयुष राजपूत के पिता अजय राजपूत प्राइवेट नौकरी करते हैं। आयुष इंटर का छात्र है वहीं रिषभ कॉल सेंटर चलाता है।
