चिलचिलाती धूप...बिजली गुल, पानी को तरसे, गर्मी से लोग परेशान...इनर्वटर भी दे गया जवाब: कानपुर में नाराज लोगों ने किया ये...
कानपुर, अमृत विचार। शहर में 20 अप्रैल की रात बर्रा चार के हजारों लोग पूरी रात बिजली को तरस गए। बिजली 21 अप्रैल की सुबह आई। अंडरग्राउंड फाल्ट के कारण पूरी रात बिजली नहीं आने की वजह से कई घरों के इनर्वटर जवाब दे गए। वहीं, आशियाना, तेल मिल व गल्ला गोदाम फीडर की बिजली सोमवार को सारा दिन नहीं रही।
बर्रा चार में 20 अप्रैल की रात करीब 10 बजे अचानक बिजली गुल हो गई। रात दो बजे तक बिजली नहीं आने पर क्षेत्र के लोगों ने केस्को के सोशल मीडिया एकाउंट पर शिकायतें करनी शुरू कीं। इसपर केस्को की ओर से सटीक लोकेशन मांगी गई। लोगों का आरोप है कि सटीक लोकेशन लिखकर एक्स पर ट्वीट करने के बाद भी केस्को कर्मी फाल्ट का पता नहीं लगा पाए और रातभर हजारों लोगों को बिजली संकट का सामना करना पड़ा।
पूरी रात बिजली नहीं आने की वजह से बच्चे, महिलाओं और बुजुर्गों को गर्मी में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। बिजली नहीं रहने से कई लोगों को सुबह पानी के संकट का भी सामना करना पड़ा। बिजली सुबह 10 बजे आई।
इसके अलावा छबिलेपुरवा उपकेंद्र के आशियना, तेल मिल व गल्ला गोदाम फीडर की बिजली दोपहर साढ़े 12 बजे से शाम करीब छह बजे तक नहीं रही। केस्को मीडिया प्रभारी देवेंद्र वर्मा के मुताबिक फाल्ट दुरुस्त कराकर विद्युत आपूर्ति बहाल की गई।
बोले लोग
बर्रा 4 की नीलम तिवारी ने बताया कि क्षेत्र में पूरी रात बिजली नहीं आने की वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। गर्मी के मौसम में बिजली नहीं आने पर बच्चे रो-रोकर बेहाल हो गए। बुजुर्गों को भी काफी समस्या हुई।
आशीष मिश्रा ने बताया कि रात को लगभग 10 बजे बिजली जाने के बाद करीब सुबह 10 बजे तक आई। पूरी रात बिजली नहीं आने पर लोगों ने केस्को के टोल फ्री नंबर व सोशल मीडिया में शिकायत की, लेकिन नतीजा शून्य रहा।
अमर त्रिपाठी ने बताया कि पूरी रात बिजली गुल रहने की वजह से नींद नहीं पूरी हुई, जिसकी वजह से पूरे दिन सिर में दर्द और भारीपन रहा। सुबह ऑफिस जाने में भी तकलीफ हुई। क्षेत्र में पानी की समस्या भी हो गई थी।
राकेश गौड़ ने बताया कि केस्को ने जो दावे किए थे, वह गर्मी में फेल साबित होते दिख रहे हैं, क्योंकि क्षेत्र के लोगों को पूरी रात जागकर बितानी पड़ी, केस्को के अधिकारियों को लगता है इससे कोई मतलब नहीं।
ये भी पढ़ें- कानपुर में बहन को वीडियो कॉल करके भाई ने फांसी लगाई: पत्नी से विवाद के बाद उठाया कदम...
