अयोध्या में बोले केशव प्रसाद मौर्य- पश्चिम बंगाल में तुष्टीकरण की हदें पार, हिंदू पलायन को मजबूर

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अयोध्या, अमृत विचार। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पश्चिम बंगाल की घटनाओं को लेकर वहां की ममता बनर्जी सरकार पर कड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा आने वाले चुनाव में ना तो टीएमसी को बहुमत मिलेगा और ना ही ममता बनर्जी को।

डिप्टी सीएम ने कहा पश्चिम बंगाल में तुष्टिकरण की राजनीति की सारी हदें सरकार पार कर चुकी है। दंगाइयों को सत्ता का संरक्षण है, हिंदुओं की हत्याएं की गई, उनको पलायित करने के लिए मजबूर किया जा रहा है। कहा कि महिलाओं के साथ अमानवीय अत्याचार हुए जिसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता।

उप मुख्यमंत्री मंगलवार को यहां भारतीय जनता पार्टी के एक कार्यक्रम में आए हुए हैं। यहां पुलिस लाइन में अनौपचारिक बातचीत में पुलिस भर्ती पर सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा उठाए गए सवाल पर कहा अखिलेश यादव 2027 का सत्ताधीश बनने का सपना देख रहे थे उनका स्वप्न चकनाचूर हो गया है। वह बौखला गए हैं और उल्टे सीधे बयान दे रहे हैं।

उन्होंने कहा समाजवादी पार्टी की सरकार के समय पैसे लेकर भर्तियां की जाती थी, हमारी सरकार पारदर्शी भर्ती कर रही है, प्रदेश का युवा संतुष्ट है, असंतुष्ट अगर कोई है तो सपाई है। वक्फ संशोधन बिल पर कहा वक्फ संशोधन बिल से देश के 90% मुसलमानों के भलाई के लिए है, जब से बीजेपी ने जन जागरण अभियान चलाया है कांग्रेस सहित सपा सहित विपक्ष में खलबली मची हुई है, उनको पता है हो सकता है जन जागरण हमारा कामयाब रहा तो 2027 में उनको बूथों पर मुस्लिम वोट भी ना मिले, वहां सपा कांग्रेस व  टीएमसी की जगह कमल का फूल ही खिलेगा।

डिप्टी सीएम के यहां पुलिस लाइन हेलीपैड पहुंचने पर भाजपा के पूर्व विधायक इंद्र प्रताप तिवारी "खब्बू तिवारी" गोरखनाथ बाबा, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष अवधेश पांडे बादल, पूर्व महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा आदि ने स्वागत किया।

संबंधित समाचार