कन्नौज के मयंक ने फिर रचा इतिहास, अब आईएएस: पूर्व में हो चुका पीपीएस और यूपीएससी में चयन
कन्नौज, अमृत विचार। कन्नौज के मेधावी मयंक ने एक बार फिर से जनपद के साथ अपने परिजनों व गुरुजनों का मान बढ़ा दिया है। उन्होंने लगातार तीसरी प्रतियोगी परीक्षा यूपीएससी को सम्मानजनक तरीके से उत्तीर्ण करते हुए 10 वीं रैंक पाई है। इसके साथ ही वे आईएएस हो गए हैं।
शहर के रहने वाले और कलेक्ट्रेट में एलबीसी के पद पर कार्यरत प्रभात त्रिपाठी के होनहार पुत्र मयंक ने लगन व परिश्रम के बल पर वर्ष 2023 में यूपी पीसीएस की परीक्षा देकर डिप्टी एसपी के पद पर सफलता पाई थी। इसके बाद वह मुरादाबाद में ट्रेनिंग पर चले गए। यहां करीब नौ महीने के प्रशिक्षण के बाद एक बार फिर से यूपीएससी की परीक्षा दी और इस बार 363वीं रैंक के साथ चयनित हो गए।
इसमें उन्हें आईआरएस आईटी मिला। इसके तहत वह करीब चार महीने से नागपुर में ट्रेनिंग ले रहे हैं। इसके बाद भी मयंक त्रिपाठी संतुष्ट नहीं थे सो उन्होंने फिर से जी तोड़ तैयारी की और फिर से यूपीएससी की परीक्षा दी। इस बार मानो किस्मत को मुट्ठी में कर ली। मंगलवार को आए परिणाम में 10 वीं रैंक के साथ उनरा आईएएस में चयन हो गया। उनकी इस उपलब्धि पर माता-पिता खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं।
बताते चलें कि मयंक का परिवार डाकबंगला रोड सरायमीरा में रहता है। मयंक ने इंटर तक की पढ़ाई जेपी स्कूल कन्नौज से की जबकि 2020 में दिल्ली जाकर आगे का अध्ययन किया। यहां दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज से गणित से बीएससी की। इसके बाद से निरंतर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे रहे। पिता की मानें तो बेटा अब इस नई सफलता के साथ ही आगे बढ़ेगा। बेटे की सफलता के बाद माता-पिता को बधाई का सिलसिला रुक नहीं रहा है। जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने भी बधाई के साथ बेटे के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
ये भी पढ़ें- गर्मी से पेट में इंफेक्शन, उभर रहा किडनी का मर्ज; कानपुर के हैलट अस्पताल की ओपीडी में पहुंच रहे मरीज...
