गर्मी से पेट में इंफेक्शन, उभर रहा किडनी का मर्ज; कानपुर के हैलट अस्पताल की ओपीडी में पहुंच रहे मरीज...

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। तेज गर्मी ने लोगों के स्वास्थ्य पर अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है, जिसकी वजह से लोगों को गले और पेट में इंफेक्शन जैसी समस्या हो रही है। इसके अलावा शरीर में पानी की कमी होने की वजह से लोगों में किडनी का छुपा मर्ज भी अब उभर के सामने आ रहा है। प्रतिदिन आधा दर्जन मरीजों को ऐसे में हैलट इमरजेंसी में भर्ती करना पड़ रहा है। 

जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के हैलट अस्पताल की मेडिसिन विभाग की दोनों ओपीडी में मरीजों की काफी भीड़ रही। ओपीडी में मौजूद डॉक्टरों के मुताबिक अधिकांश मरीज पेट में इंफेक्शन और गले में इंफेक्शन के रहे। इस मौसम में लोगों को बासी भोजन और बाहर के तले या भुने चीजों से परहेज करना चाहिए। 

वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. आरके वर्मा ने बताया कि ओपीडी में सौ में से 15 से 20 मरीज पेट में इंफेक्शन के आए और 15 से 20 मरीज गले में इंफेक्शन, खांसी, जुकाम, बुखार, गले में दर्द, शरीर में कमजोरी के रहे। इसके अलावा शरीर में पानी की कमी होने से आठ मरीजों की किडनी में समस्या मिली है। डॉ. जे एस कुशवाहा ने बताया कि गर्मी के मौसम में पेट में संक्रमण और किडनी से जुड़ी समस्याओं का खतरा बढ़ जाता है। क्योंकि गर्मी के कारण शरीर में पानी की कमी होने से किडनी पर दबाव पड़ता है और संक्रमण का खतरा बढ़ता है। 

रावतपुर निवासी विजय कुमार ने बताया कि करीब 12 दिन से बुखार आने पर वह हैलट ओपीडी में दिखाने पहुंचे, लेकिन भीड़ अधिक होने पर वह कमरे के बाहर फर्श पर ही बैठ गए और नंबर आने पर उनको परामर्श मिला।- विजय कुमार 

मंधना निवासी कृष्णा देवी ने बताया कि पेट में तीन दिन से समस्या होने पर पास के क्लीनिक में दिखाया, आराम नहीं मिलने पर वह हैलट पहुंची। लेकिन यहां पर मरीजों की काफी भीड़ होने पर एक घंटे के बाद उनका नंबर आया।- कृष्णा देवी
 
फतेहपुर, खागा से आए शिवदत्त ने बताया कि गर्मी बढ़ने पर खांसी, सांस लेने की दिक्कत व हाफी आने पर गांव में इलाज कराया, लेकिन आराम नहीं मिला। तब वह सोमवार को इलाज कराने पहुंचे और विशेषज्ञों से परामर्श लिया।- शिवदत्त 
 
बांदा से आए राम नारायन कुशवाहा ने बताया कि सीने में दर्द, खांसी व सांस फूलने की समस्या करीब 15 दिन से हो रही थी, दिक्कत अधिक होने पर हैलट अस्पताल की ओपीडी पहुंचे, लाइन में एक घंटा लगने के बाद नंबर आया।- राम नारायन कुशवाहा
 
कन्नौज, इंदरगढ़ से आए सुरेंद्र ने बताया कि पेट में एसिड बनने की समस्या होने पर पास के डॉक्टरों को दिखाया, आराम नहीं मिलने पर सोमवार को ओपीडी पहुंचे तो काफी भीड़ थी। दो घंटे के बाद नंबर आया तो परामर्श मिला।- सुरेंद्र 

कानपुर देहात, झींझक से आई गायत्री देवी ने बताया कि पेट में समस्या होने के साथ ही बुखार आया। इसके बाद शरीर में कमजोरी महसूस होने लगी। पास के अस्पताल से इलाज कराने पर आराम नहीं मिला तो वह हैलट अस्पताल पहुंचीं।- 34 गायत्री देवी

ये भी पढ़ें- Kanpur Weather Today: अप्रैल में मई जैसे हालात, पारा पहुंचा 41 पार, मौसम विभाग को आने वाले दिनों के लिए ये है अनुमान...

 

 

संबंधित समाचार