रामपुर: किसान के बेटे ने पास की सिविल सर्विसेज परीक्षा, खुशी की लहर

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

रामपुर,अमृत विचार। मंगलवार को सिविल सर्विसेज का परिणाम घोषित कर दिया। जिसमें मिलक निवासी अरुण कुमार ने परीक्षा पास की। उन्होंने 911 वीं रैंक हासिल की है। उनकी इस अपार सफलता से परिवार के साथ साथ पूरे गांव में जश्न का माहौल है।
 
मिलक के गांव रठौंडा का मझरा निवासी अरुण कुमार दलित परिवार से बताए जाते हैं। उनके पिता बृज किशोर किसान हैं। अरुण ने प्रारंभिक पढ़ाई अपने गांव स्थित सरकारी प्राथमिक विद्यालय से शुरू की। कक्षा 6 से 10 तक पढ़ाई उन्होंने नेताजी सुभाष इंटर कालेज में शिक्षा हासिल की। वर्ष 2016 में दसवीं की परीक्षा पास कर 11 वीं में उन्होंने नगर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में दाखिला लिया। वर्ष 2018 में 12 वीं की परीक्षा परिणाम में एक शानदार मुकाम हासिल किया। इसके बाद स्नातक करने के लिए वह दिल्ली चले गए। 

दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक व परास्नातक की पढ़ाई पूरी की। फिर आईएएस की तैयारी की। उन्होंने वर्ष 2024 में दूसरी बार आईएएस की परीक्षा दी और सफलता हासिल की। अरुण कुमार  छह भाई बहन हैं। अरुण अपने तीनों भाइयों में सबसे छोटे हैं। अरुण की सबसे बड़ी बहन संतोष कुमारी जिनका विवाह हो चुका है वह शाहजहांपुर के कांठ थाने में कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं।

बाकी दो भाई और दो बहनें भी अभी अविवाहित हैं। पिता बताते हैं कि डॉ. भीमराव आंबेडकर की विचारधारा उनके जीवन मे हमेशा सिर चढ़कर बोलती रही और उन्होंने बाबा साहब की विचारधारा से ही संपूर्ण परिवार का पालनपोषण किया है। उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। गांव के लोग एक दूसरे को मिठाई खिलाकर  बधाई दे रहे हैं।

 

संबंधित समाचार