सर्राफा बाजार बेहाल, कानपुर में कारोबारी बोले- कर्मचारियों के पास काम तक नहीं, बाजार में सन्नाटा...

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

सहालग पर भी बाजार में खरीदारों का टोटा, अक्षय तृतीया भी सूनी

कानपुर, अमृत विचार। सोना चांदी के आसमान छूते भाव ने चौक व नयागंज सर्राफा बाजार को बेहाल कर दिया है। बाजार में खरीदारों का सन्नाटा होने से कर्मचारियों के पास काम तक नहीं बचा है। उन्होंने बताया कि सहालग और अक्षय तृतीया पर्व से पहले इस तरह का बाजार में खालीपन कभी नहीं रहा। 

कारोबार मान रहे है कि यदि यह स्थिति ज्यादा दिन तक बनी रहती है तो बड़ी संख्या में कारीगर बाजार से पलायन कर जाएंगे। इसकी वजह बाजार में आभूषणों का न बनना है। पूरे दिन कारीगरों के खाली बैठने से कारोबारियों पर भी अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है। 

बाजार में इस तरह का सन्नाटा इससे पहले कभी नहीं हुआ। यही स्थिति रही तो खरीदारों की कमी से सोना-चांदी कारोबार खात्मे की कगार पर पहुंच जाएगा। कारोबारी सुबह आता है शाम तक खाली बैठा रहता है। अब समय आ गया है कि सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए। इस कारोबार से शहर में हजारों लोग जुड़े हुए हैं। व्यापार किस ओर जाएगा यह किसी को नहीं पता।- पं. आशू शर्मा, अध्यक्ष, कानपुर महानगर बुलियन एंड सराफा एसोसिएशन

सोना चांदी के रेट में अस्थिरता से खरीदार बाजार आने से बच रहा है। बाजार में खरीदारी न होने से कर्मचारियों पर इसका सीधा असर पड़ रहा है। हालात यह है कि कर्मचारियों को वेतन तक देने के लिए संकट बन रहा है। कारीगरों के पास काम न होने से कई कारीगरों से अब बाजार तक आना छोड़ दिया है। ज्यादा दिन तक यह स्थिति रही तो कारीगर बाजार से पलायन कर सकते हैं।- जलज द्विवेदी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कानपुर महानगर बुलियन एंड सर्राफा एसोसिएशन

बाजार में इस समय रेट की अस्थिरता से दूसरे जिलों के कारोबारियों ने किनारा कर लिया है। इससे शहर के कारोबार में लगभग 30 फीसदी तक का असर पड़ा है। इसके अलावा बाजार से रिटेल के खरीदार भी आना बंद हो गए हैं। जो आते भी है उनसे बाजार में कोई बड़ा प्रभाव नहीं पड़ रहा है। बाजार के हालात बहुत अधिक खराब हो चुके हैं।- उत्कर्ष गुप्ता, कारोबारी

सहालग के समय बाजार की इतनी बुरी स्थिति कभी नहीं रही है। अक्षय तृतीया और सहालग के समय बाजार अस्थिर बना हुआ है। खरीदार रेट के अस्थिर होने पर भ्रम में है। जब तक बाजार स्थिर नहीं होगा तब तक यही स्थिति बनी रहेगी। उम्मीद है जल्द बाजार में अस्थिरता का दौर हटेगा और बाजार से दोबारा पटरी पर आएगा।- श्याम कनौजिया, कारोबारी

ये भी पढ़ें- Kanpur; आपके पास एक किलो सोना तो अब आप करोड़पति; सोना बना लखटकिया, अब 1,01,450 रुपये का 10 ग्राम

 

 

संबंधित समाचार