मुरादाबाद: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने पहलगाम में आतंकी हमले को बताया कायराना, कहा- सरकार की कारवाई नजीर बनेगी
मुरादाबाद, अमृत विचार। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने पहलगाम में आतंकी हमले की घटना में हिंदुओं के नरसंहार को कायराना बताते हुए इसकी कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ऐसी जवाबी कारवाई करेगी जो आने वाले समय में नजीर बन जाएगी।
उन्होंने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को बहुत ही कायरतापूर्ण और निंदनीय बताया है। कहा कि आतंकी हमले में मारे गए लोगों के साथ हमारी पूरी सरकार खड़ी है। भारतीय सेना और इंटेलिजेंस काम कर रही हैं। ढूंढ ढूंढ कर आतंकवादियों का खात्मा करेंगे।
सिविल लाइंस स्थित लोनिवि के निरीक्षण गृह में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आतंकवादियों ने कायरता पूर्वक घटना को अंजाम दिया है। पहली बार धार्मिक एंगल के तहत पूछताछ करके आतंकियों ने टारगेट करके लोगों की हत्या की है। यह घटना हम सब लोगों के लिए दुःखद है। हमारी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ है। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है हमारी सरकार इस आतंकी हमले को अंजाम देने वाले आतंकवादियों को चुनकर कठोर सजा देगी।
यह भी पढ़ें- मुरादाबाद: पिता एसपी ट्रैफिक, अब बेटा पहनेगा IPS की वर्दी....किसान की बेटी ने जीता आसमां
