कानपुर के जच्चा-बच्चा वार्ड में पकड़ा गया संदिग्ध आरोपी: कारतूस का जखीरा और पिस्टल बरामद, लोगों के उड़े होश
कानपुर, अमृत विचार। हैलट के जच्चा बच्चा अस्पताल के वार्ड सात में करीब 180 कारतूस और जर्मन मेड रिवाल्वर लेकर घूम रहे सजायाफ्ता अपराधी ने सुरक्षा तंत्र पर सवाल उठाया। यह तब हुआ जब एक दिन बाद शहर में प्रधानमंत्री का आगमन था और एक दिन पहले पहलगाम में आतंकी घटना के बाद हाई अलर्ट था।
शहर की पुलिस और खुफिया तंत्र पूरी तरह से सक्रिय था। इसी बीच अपराधी खुलेआम बैग में जेवर, रिवाल्वर और भारी मात्रा में कारतूस लेकर घूमते पकड़ा गया। पुलिस ने बताया कि अपराधी से बरामद माल काकादेव में पूर्व पुलिस अधीक्षक हरी सिंह के घर हुई चोरी का था। 12 अप्रैल को उनके घर चोरी हुई थी और उनके केयरटेकर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। छह माह पहले ही अपराधी जेल से छूटा था, उस पर करीब एक दर्जन मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज हैं।
स्वरूपनगर पुलिस ने काकादेव निवासी पूर्व पुलिस अधीक्षक हरी सिंह के घर हुई चोरी का खुलासा किया है। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए अपराधी ने अपना नाम रवि उर्फ पवन चौरसिया निवासी जेके मंदिर, कच्ची मड़ैया लोहारन भट्ठा बताया है। डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि 12 अप्रैल को काकादेव में रहने वाले पूर्व पुलिस अधीक्षक हरी सिंह के केयरटेकर ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
बताया था कि हरी सिंह इस मकान में अब नहीं रहते हैं। उनका परिवार भी बाहर रहता है। बुधवार सुबह हैलट के जच्चा बच्चा अस्पताल के पास एक युवक नशे में मिला। उसकी तलाशी लेने पर एक लाइसेंसी रिवाल्वर मिली। उसके पास से सोने-चांदी के जेवर और भारी संख्या में कारतूस बैग में मिले। नशे में होने के कारण वह कुछ बता नहीं पाया। नशा उतरा तो उससे सख्ती से पूछताछ हुई।
इस पर उसने अपना नाम और पता बताया। पुलिस ने रिवाल्वर का नंबर लेकर जिलाधिकारी कार्यालय से जानकारी ली तो वह हरी सिंह के घर से चोरी की गई निकली। जेवरों की जांच हुई तो वह भी सोने व चांदी के निकले। डीसीपी के अनुसार बदमाश रवि के पास से 157 कारतूस 315 बोर, 22 कारतूस 32 बोर और 12 बोर के कारतूस मिले हैं। चोरी गया जेवर, नगदी और मोबाइल भी बरामद हुआ है। उसके खिलाफ एक दर्जन से ज्यादा चोरी के मुकदमे दर्ज हैं। बदमाश इंजेक्शन का नशा भी लेता है।
सीसामऊ चोरी में हुई थी सजा
बदमाश रवि सीसामऊ इलाके में चोरी की घटना में साढ़े तीन साल सजा काट चुका है। कई माह पहले जेल से छूटा है। उसके बाद से वारदातें कर रहा था। उस पर रायपुरवा, सीसामऊ, बिठूर, नजीराबाद और ग्वालटोली समेत थाने में 11 मुकदमे दर्ज हैं।
ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले में कानपुर के युवक की मौत: आतंकियों ने पूछा- मुस्लिम हो? नहीं, कहते ही मार दी गोली
