Bareilly: झोपड़ी में लगी आग से चार साल की मासूम की जिंदा जलकर मौत...आसपास खड़ी फसल भी राख

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बहेड़ी, अमृत विचार। बहेड़ी के उतरसिया महोलिया गांव में बुधवार को दर्दनाक हादसा पेश आया। झोपड़े में लगी आग ने चार वर्षीय मासूम की जिंदगी छीन ली। बच्ची की आग में झुलसकर दर्दनाक मौत हो गई। दो झोपड़ियों में आग लगने से घर का सारा सामान और आसपास खेतों में खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।

मामला बुधवार दोपहर करीब 12  बजे का है। दिलशाद की पत्नी अपने घर में खाना पका रहीं थीं और उनकी चार साल बेटी अलिस्मा झोपड़ी के अंदर सो रही थी। अचानक झोपड़ी में आग लग गई। दिलशाद की पत्नी किसी तरह जान बचाकर बाहर निकलने में कामयाब रहीं ।  लेकिन अलिस्मा को बाहर नहीं निकाल पाईं। पड़ोसी की एक झोपड़ी और खेतों में खड़ी गेहूं की फसल भी आग की चपेट में आ गई। लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। बाद में दमकल की गाड़ियां भी मौके पर पहुंचीं और बमुश्किल आग पर काबू पाया जा सका। इंस्पेक्टर संजय सिंह तोमर ने बताया कि  बच्ची के शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। 

सूचना मिलने के बाद बहेड़ी की एसडीएम रत्निका श्रीवास्तव, तहसीलदार भानु प्रताप, और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। विभागीय टीम नुकसान का आकलन करने में जुटी थी। पीड़ित परिवार से बात कर एसडीएम रत्निका श्रीवास्तव ने दिलासा दिया। उन्होंने बताया कि दो झोपड़ियों में आग लगने से एक मासूम बच्ची की मौत हो गई है। नुकसान का आकलन किया जा रहा है । पीड़ित परिवार को हर संभव सरकारी सहायता दी जाएगी। जल्द ही परिजनों की आवास उपलब्ध कराया जाएगा।

संबंधित समाचार