कानपुर देहात में मारपीट में घायल महिला की इलाज के दौरान मौत: परिजनों में मचा कोहराम
पुलिस ने हत्या की धारा बढ़ाकर आरोपियों की शुरू की तलाश
कानपुर देहात, अमृत विचार। रूरा थानाक्षेत्र के काशीपुर कपूरपुर गांव में ट्रैक्टर ट्राली को निकालने के विवाद में सोमवार की रात दो पक्षों में मारपीट हो गई। जिसमें एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों के साथ मारपीट कर एक महिला को मरणासन्न कर दिया। पुलिस ने घायल महिला के पुत्र की तहरीर पर हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया था। वहीं बुधवार की सुबह कानपुर हैलट में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई।
काशीपुर कपूरपुर के रहने वाले राजन कुमार ने बताया सोमवार की रात वह अपने खेतों से ट्रैक्टर पर गेहूं लादकर घर ला रहा था। तभी रास्ते में पहले से ही सुभाष के दरवाजे पर ट्रैक्टर खड़ा था। उसे हटाने की बात कहने पर उक्त लोग गाली गलौज करने लगे।
इसके बाद कुछ लोगों के समझाने के बाद मामला शांत हो गया, लेकिन कुछ देर बाद जब वह अपने घर पहुंचा तो गांव के रवि, रामखेलावन, मनसुख, अमन, सुभाष चंद्र, संजय आदि लोग लाठी-डंडा व धारडार हथियार लेकर उसके घर में घुस आए और उसके पिता, चाचा नरेश व मां रामा देवी पर जान से मारने की नियत से हमला कर दिया। जिससे उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गई।
आनन-फानन में परिजन इलाज के लिए मेडिकल कालेज अकबरपुर ले गए। जहां से उन्हें कानपुर हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया। बुधवार सुबह इलाज के दौरान बुधवार की सुबह रामा देवी की मौत हो गई है। रूरा थाना प्रभारी जनार्दन प्रताप सिंह ने बताया कि शव का कानपुर में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मामले में हत्या की धारा बढ़ाकर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। एहतिहात के तौर पर गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है।
ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले में कानपुर के युवक की मौत: आतंकियों ने पूछा- मुस्लिम हो? नहीं, कहते ही मार दी गोली
