कानपुर में ईयर फोन लगाकर ट्रैक पार करने में छात्र की मौत: एकलौते बेटे का शव देख बेसुध हुई मां, दौड़े राहगीरों बचा न सके
गुमटी नंबर पांच से कोचिंग पढ़कर घर लौटते समय हुआ हादसा
कानपुर, अमृत विचार। ईयर फोन लगाकर रेलवे लाइन पार कर रहा दसवीं का छात्र ट्रेन की चपेट में आ गया। ट्रेन की जोरदार टक्कर से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। छात्र के पास से मिले फोन से घटना की जानकारी फजलगंज पुलिस को दी गई। पुलिस ने घटना की जांच-पड़ताल कर परिजनों को हादसे की खबर दी।
दर्शनपुरवा के छंगीलाल का हाता निवासी नीरज त्रिवेदी प्राइवेट नौकरी करते हैं। परिवार में पत्नी कंचन व 14 वर्षीय एकलौता बेटा निशांत त्रिवेदी था। नीरज ने बताया की बेटा दसवीं कक्षा का छात्र था। क्रिकेट का शौकीन होने के साथ अच्छा खिलाड़ी था। रोज की तरह बुधवार को गुमटी नंबर पांच स्थित कोचिंग जाने की बात कहकर घर से निकला था। बेटा घर से निकलते समय ईयर फोन भी लेकर गया था।
कोचिंग से घर लौटते समय बेटा छोटे गुरुद्वारे के पास रेलवे लाइन पार कर रहा था। कानों में ईयर फोन लगा होने व फुल आवाज होने के कारण रेलवे लाइन पार करते समय उसे सामने से आ रही ट्रेन की आवाज नहीं सुनाई दी और ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों ने हादसा देख 112 डायल कर घटना की जानकारी पुलिस को दी।
फजलगंज थाने का फोर्स मौके पर पहुंचा और छात्र के पास से मिले मोबाइल से घटना की जानकारी परिजनों को दी। परिजन बेटे का शव देखकर बेसुध हो गए। पुलिस के अनुसार कई राहगीरों ने चिल्लाकर ट्रेन आने की आवाज भी लगाई, लेकिन ईयर फोन के कारण छात्र सुन नहीं पाया।
