कानपुर में उधारी मांगने पर दी जिंदा जलाने की धमकी: बोला- ज्यादा शिकायत की तो अंजाम बुरा होगा
कानपुर, अमृत विचार। नजीराबाद के आरकेनगर निवासी क्षमा द्विवेदी के अनुसार घर पर ही घरेलू सामान विक्रय करने के लिए दुकान खोल रखी है। जिसमें किदवईनगर जूहीलाल कॉलोनी निवासी गौरव श्रीवास्तव काम करता था। गौरव के घरेलू परेशानी बताते हुए उनके पति राजीव द्विवेदी से कई बार में करीब आठ लाख रुपये उधार के रुप ले लिए और नौकरी छोड़ दी।
जब उन्होंने रुपये वापस मांगे तो आरोपी ने तीन चेक दे दी, जो बैंक में लगाते ही बाउंस हो गई। इस पर उन्होंने मामले की शिकायत किदवईनगर थाने में की। थाने में गौरव और उसके चाचा शिब्बू ने रुपये जल्द दे देने की बात कहीं।
इस पर वह पति के साथ वापस घर जा रही थी। तभी दोनों लोगों ने अपने साथियों के साथ मिलकर रास्ते में रोक लिया। धमकी दी कि रुपये वापस नहीं करेंगे और यदि ज्यादा शिकायत करोगी तो पूरे परिवार को जिंदा जलाकर मार डालेंगे। पीड़ित ने किदवई थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
ये भी पढ़ें- कानपुर में यूट्यूबर्स ने मांगे 10 हजार, मुकदमा दर्ज : फर्जी खबर से बदनाम करने की शिकायत पर कार्रवाई
