मर्यादा पुरुषोत्तम का चरित्र गुणगान, हर भाषा में मेरे राम: कानपुर के राजकीय पुस्तकालय में 16 भाषाओं में राम को पढ़ रहे लोग, 100 रैक में 65000 किताबें

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। अक्षय तृतीया के पर्व के लिए तनिष्क का एक्सक्लूसिव वेडिंग सब-ब्रांड रिवाह शानदार ब्राइडल ज्वेलरी कलेक्शन्स के साथ खरीदारों को लुभा रहा है। समर इंडियन वेडिंग्स के लिए तनिष्क पूरी तरह से तैयार है। इन तैयारियों के बीच तनिष्क की ओर से खरीदारों को मेकिंग चार्जेस और डायमंड ज्वेलरी वैल्यू पर विशेष छूट भी मिल रही है। बताया कि भारत की विभिन्न संस्कृतियों को समझते हुए, रिवाह हर क्षेत्र के अनुरूप ब्राइडल ज्वेलरी कलेक्शन प्रस्तुत करता है, जो विभिन्न समुदायों की दुल्हनों की पसंद, ज़रूरतों को पूरा करते हैं। अक्षय तृतीया नयी शुरूआत का प्रतीक है। 

तनिष्क की चीफ मार्केटिंग ऑफिसर पेल्कि त्शेरिंग ने कहा कि समर वेडिंग सीजन के लिए रिवाह बाए तनिष्क ने विरासत और आधुनिकता को एक साथ पिरोने वाली ब्राइडल ज्वेलरी की बढ़ती मांग को पूरा करना जारी रखा है। अक्षय तृतीया का पर्व इस सीजन की शुरूआत को दर्शाता है। रिवाह गोल्डन एडवांटेज स्किम और बेस्ट गोल्ड रेट से इस साल 2.7 लाख वेडिंग खरीदारों को मदद मिली है। हर क्षेत्र के अनुरूप आभूषण और प्राकृतिक हीरों के प्रति बढ़ते आकर्षण को देखते हुए रिवाह आधुनिक दुल्हनों की विभिन्न पसंद को पूरा करता है। भावनिक मूल्य और दीर्घकालीन निवेश दोनों लाभ देने वाली ज्वेलरी की मांग बढ़ रही है। तनिष्क ने बेहतरीन ऑफर की घोषणा की है, इसमें सोने के आभूषणों के मेकिंग चार्जेस और डायमंड ज्वेलरी वैल्यू पर 20% तक की छूट और सोने की खरीदारी पर हर ग्राम में 101 रुपयों की खास छूट दी जा रही है।

अक्षय तृतीया के पर्व के लिए तनिष्क का एक्सक्लूसिव वेडिंग सब ब्रांड रिवाह शानदार ब्राइडल ज्वेलरी कलेक्शन्स के साथ खरीदारों को लुभा रहा है। समर इंडियन वेडिंग्स के लिए तनिष्क पूरी तरह से तैयार है। इन तैयारियों के बीच तनिष्क की ओर से खरीदारों को मेकिंग चार्जेस और डायमंड ज्वेलरी वैल्यू पर विशेष छूट भी मिल रही है। बताया कि भारत की विभिन्न संस्कृतियों को समझते हुए रिवाह हर क्षेत्र के अनुरूप ब्राइडल ज्वेलरी कलेक्शन प्रस्तुत करता है, जो विभिन्न समुदायों की दुल्हनों की पसंद जरूरतों को पूरा रते हैं। अक्षय तृतीय नयी शुरूआत का प्रतीक है। तनिष्क की चीफ मार्केटिंग ऑफिसर पेल्कि त्शेरिंग ने कहा कि समर वेडिंग सीजन के लिए रिवाह बाए तनिष्क ने विरासत और आधुनिकता को एक साथ पिरोने वाली ब्राइडल ज्वेलरी की बढ़ती मांग को पूरा करना जारी रखा है।

अक्षय तृतीय का पर्व इस सीजन की शुरूआत को दर्शाता है। रिवाह गोल्डन एडवांटेज स्किम और बेस्ट गोल्ड रेट से इस साल 2.7 लाख वेडिंग खरीदारों को मदद मिली है। हर क्षेत्र के अनुरूप आभूषण और प्राकृतिक हीरों के प्रति बढ़ते आकर्षण को देखते हुए रिवाह आधुनिक दुल्हनों की विभिन्न पसंद को पूरा करता है। भावनिक मूल्य और दीर्घाकालीन निवेश दोनों लाभ देने वाली ज्वेलरी की मांग बढ़ रही है। तनिष्क ने बेहतरीन ऑफर की घोषणा की है, इसमें सोने के आभूषणों के मेकिंग चार्जेस और डायमंड ज्वेलरी वैल्यू पर 20% तक की छूट और सोने की खरीदारी पर हर ग्राम में 101 रुपयों की खास छूट दी जा रही है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: बड़ा चौराहा पर ई रिक्शों की अराजकता से लगा जाम, छोटे-छोटे स्कूली बच्चे भी भीषण गर्मी में जाम में फंसे

 

संबंधित समाचार