लखीमपुर खीरी: मिली राहत...मानसून के पहले घाघी नाले पर बंधेगा क्षतिग्रस्त बंधा

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

निघासन, अमृत विचार। मुख्यमंत्री के आगमन से पहले गुरुवार को डीएम ने निघासन क्षेत्र के घाघी नाला पहुंची। उन्होंने नाले की जमीनी हकीकत देखने के साथ ग्रामीणों से बात कर उनकी समस्याएं जानी। उन्होंने साथ में मौजूद अफसरों को मानसून से पहले घाघी नाले के बंधे का कार्य पूरा कराने के निर्देश दिए। इससे ग्रामीणों में जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद जगी है।
 
डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल गुरुवार को एसपी संकल्प शर्मा एवं विधायक निघासन पटेल शशांक वर्मा के साथ निघासन के मजरा लुधौरी के रानीगंज में स्थित घाघी नाला पहुंची। उन्होंने जिम्मेदारों से मौके की वस्तुस्थिति का जायजा ही नहीं लिया, बल्कि ग्रामीणों से बात कर उनकी समस्याएं सुनी। ग्रामीणों को मानसून आने से पहले क्षतिग्रस्त बंधे को दुरुस्त कराने का आश्वासन दिया। इस दौरान सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने नक्शे के माध्यम से डीएम को पूरी वस्तुस्थिति से अवगत कराया। इस पर उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को बाढ़ की विभीषिका से निपटने के लिए हर संभव कदम उठाने के लिए निर्देश दिए, जिससे ग्रामीणों को किसी भी प्रकार की असुविधा न होने पाए। डीएम ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि प्रशासन पूरी तरह से सतर्क ही नहीं है, बल्कि बाढ़ से बचाव के लिए सभी जरूरी तैयारियां की जा रही हैं। इस दौरान एसपी संकल्प शर्मा, सीडीओ अभिषेक कुमार, खंड विकास अधिकारी जयेश कुमार डीएफओ, रेंजर गजेंद्र सिंह सहित सिंचाई विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

डीएम का निर्देश मानसून से पहले रपटा पुल का पूरा हो निर्माण  
डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने लुधौरी-खमरिया-मदनापुर संपर्क मार्ग पर लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड- तीन द्वारा बनाए जा रहे 36 एवं 20 बैरल के रपटा पुल के निर्माण कार्य की प्रगति जानी। उन्होने इंजीनियरों को निर्देशित किया कि मानसून आने से पहले हर हालत में पुल का कार्य गुणवत्ता के साथ पूरा हो जाना चाहिए, क्योंकि यह पुल बाढ़ के दौरान क्षेत्र के लिए लाइफ लाइन साबित होगा, इसलिए इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।

रास्ता ठीक कराने का एसडीएम का निर्देश
घाघी नाले के किनारे सरदार काला सिंह के घर के निकट रास्ता कट गया है। इसकी शिकायत लोगों ने डीएम से की। इस पर उन्होंने एसडीएम राजीव निगम को रास्ता ठीक कराने के निर्देश दिए। 

100 से अधिक गांवों में भरता है बाढ़ का पानी
घाघी नाले का बंधा टूटने से बरोठा, निघासन आंशिक, लालपुर, बैलहा, त्रिकोलिया, खरवाहिया, रकेहटी, झोलहू पुरवा ही नहीं बल्कि 100 से अधिक गांवों में बाढ़ का पानी भर जाता है। इससे लोगों को तमाम कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है और बाढ़ आने पर तमाम दिक्कतें उठानी पड़ती है।

संबंधित समाचार