Kanpur: पहलगाम में हुए हमले के विरोध में सपा कार्यकर्ताओं ने निकाला कैंडल मार्च, दिवंगतों को अर्पित की श्रद्धांजलि

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने पहलगाम में निर्दोष लोगों की हत्या किए जाने के विरोध में बड़ा चौराहे से भारत माता प्रतिमा तक मौन कैंडल मार्च निकाला। प्रतिमा पहुंचकर दिवंगतों को श्रद्धांजलि अर्पित की। नगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने कहा कि पहलगाम में आतंकी हमले से हजारों टूरिस्टों ने अपना रिजर्वेशन कैंसिल करा लिया। पर्यटकों के सहारे चलने वाली पहलगाम में हजारों लोगों की रोजी रोटी समाप्त हो गई। सरकार ने पर्यटकों की सुरक्षा में ध्यान नहीं दिया, जिसके कारण कश्मीर पहलगाम की घटना से पूरा विश्व स्तब्ध रह गया। 

बताया कि सपा व्यापार सभा ने पूरे महानगर में अपना व्यापार व दुकानें दोपहर दो बजे तक बंद रखी। आसपास जिले के व्यापारियों ने कारोबार बंद कर पहलगाम घटना की निंदा कर शहर में आपूर्ति बंद रखी। इस दौरान प्रदेश सचिव केके शुक्ला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव, महासचिव संजय सिंह बंटी सेंगर, ओम प्रकाश मिश्रा, नंदलाल जयसवाल, हाजी एहसान खान, आनंद शुक्ला, महेन्द्र सिह, रजत मिश्रा, सुभाष द्विवेदी, कुलदीप यादव समेत आदि रहे।

यह भी पढ़ें- देश मांगे इंतकाम-आतंकियों का करें काम तमाम: आतंकी हमले पर कानपुर के लोगों में उबाल, सड़कों पर उतरे लोग, फूंके पुतले, निकाले कैंडल मार्च

 

संबंधित समाचार