Kannauj: प्रभारी मंत्री के सामने राज्यमंत्री असीम अरुण के खिलाफ लोगों ने की नारेबाजी; अपशब्द बोले, कार्यक्रम स्थल पर मची अफरा-तफरी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

तिर्वा, कन्नौज, अमृत विचार। राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय में डॉ. भीमराव आंबेडकर सम्मान समारोह के दौरान समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं व लोधी समाज के लोगों ने जमकर नारेबाजी की। साथ ही मंत्री वापस जाओ... के नारे लगाये। कई लोगों ने अपशब्द भी कहे। खास बात यह है कि कन्नौज सदर सुरक्षित सीट से असीम अरुण विधायक भी हैं। इसी जनपद के वह मूलरूप से रहने वाले भी हैं। 

गुरुवार को मेडिकल कॉलेज के सभागार में भारतीय जनता पार्टी ने सम्मान समारोह का आयोजन किया था। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कन्नौज जिले की प्रभारी व उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी थीं। साथ ही कार्यक्रम में समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण, विधायक तिर्वा कैलाश राजपूत, पूर्व सांसद सुब्रत पाठक, भाजपा जिलाध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सौरभ गुप्ता समेत कई पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता थे। जब राज्यमंत्री असीम अरुण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे तो सभागार में मौजूद कई लोगों ने लोधी समाज जिंदाबाद व मंत्री के विरोध में प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शन के दौरान भीड़ असीम अरुण की ओर मंच पर जाने लगे। 

मंच पर मौजूद नेताओं आदि ने लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन लोग नारेबाजी करते रहे। पुलिस ने भी कार्यकर्ताओं व लोधी समाज को शांत कराने का प्रयास किया पर लोग नहीं माने। बाद में मंत्री ने मंच से कहा कि उनकी समस्या है तो बैठकर सुलझाएंगे लेकिन नारेबाजी करने वालों का गुस्सा कम नहीं हुआ। इसके बाद भीड़ सभागार से बाहर आई वहां भी विरोध दर्ज किया। बताया जा रहा है कि 16 अप्रैल को सदर क्षेत्र की लोधी समाज की युवती को मोहल्ले का ही निवासी एससी युवक साथ ले गया था। जिसको लेकर तीन दिन पहले लोधी समाज ने राज्यमंत्री असीम अरुण को मामले की जानकारी दी। 

सामाजिक छवि धूमिल होने की बात कहते हुए युवती को परिजनों के सुपुर्द करने की मांग रखी। कुछ देर तक बातचीत होती रही। लोगों का कहना है कि इसी दौरान राज्यमंत्री ने कानून का हवाला देते हुए विरोध करने पर कार्रवाई करने की बात कही। इस पर लोधी समाज के लोग भड़क गए और युवती को ले जाने वाले युवक को संरक्षण देने का आरोप लगाने लगे। इसी मामले को लेकर गुरुवार को लोधी समाज के लोगों ने आयोजित कार्यक्रम में राज्यमंत्री का विरोध किया। उग्र लोगों ने मंत्री को खरी खोटी सुनाते हुए विरोध में नारे लगाये। इससे कार्यक्रम स्थल पर अफरा तफरी मची रही।

यह भी पढ़ें- Kanpur: सेवानिवृत्त कर्मचारी एंव पेंशनर्स एसोसिएशन ने निकाला कैंडिल मार्च, आतंकी हमले की निंदा की, 'पाकिस्तान मुर्दाबाद', 'आतंकवाद मुर्दाबाद' के लगे नारे

 

 

संबंधित समाचार