PAK रेंजर्स के कब्जे में BSF का जवान, पिता ने कहा- परिवार बेटे की वापसी का कर रहा बेसब्री से इंतजार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

कोलकाता। पंजाब में अनजाने में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करने के बाद पाकिस्तान रेंजर्स द्वारा हिरासत में लिए गए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान पी. के. साहू के पिता ने शुक्रवार को कहा कि परिवार उनके लौटने का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। 

हिरासत में लिए गए जवान के पिता भोलानाथ साहू ने कहा कि उनके बेटे की बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर ने बृहस्पतिवार रात उन्हें फोन करके बताया कि उसकी सुरक्षित रिहाई के लिए बीएसएफ और पाक रेंजर्स के अधिकारियों के बीच ‘‘फ्लैग मीटिंग’’ हो रही है। 

साहू ने कहा, ‘‘मेरा बेटा देश की सेवा कर रहा है और मुझे यकीन है कि उसकी सुरक्षित रिहाई के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।’’ साहू ने कहा, ‘‘मेरा बेटा कहां है, मुझे अब तक इसकी कोई और जानकारी नहीं मिली है।’’ 

उन्होंने कहा कि उनका बेटा होली के दौरान छुट्टियों में घर आया था और करीब तीन हफ्ते पहले काम पर वापस चला गया था। पंजाब में फिरोजपुर सीमा पर बीएसएफ की 182वीं बटालियन में तैनात साहू को बुधवार को पाकिस्तान रेंजर्स ने हिरासत में ले लिया था। 

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, घटना के समय जवान वर्दी में था और उसके पास सर्विस राइफल थी। हुगली के रिसड़ा के हरिसभा इलाके के रहने वाले साहू कथित तौर पर सीमा के पास किसानों के एक समूह के साथ थे। वह एक पेड़ के नीचे आराम करने के लिए आगे बढ़ गए और अनजाने में पाकिस्तान के क्षेत्र में चले गए, जहां उन्हें पकड़ लिया गया। 

बीएसएफ जवान की पत्नी रजनी अपने सात साल के बेटे और साहू के माता-पिता के साथ रिसड़ा में रहती है। रजनी घटना के बारे में जानने के बाद से ही बेसुध हैं। रजनी ने कहा कि उन्होंने अपने पति से आखिरी बार मंगलवार रात को बात की थी और परिवार चाहता है कि वह जल्द से जल्द वापस आ जाएं। 

संबंधित समाचार