Hamirpur: खड़े ट्रक में डंपर ने पीछे से मारी टक्कर, डंपर चालक और खलासी गंभीर रूप से घायल, दोनों कानपुर रेफर किए गए

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

हमीरपुर, अमृत विचार। नेशनल हाइवे 34 पर गिट्टी लोड डंपर ने खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी। जिससे डंपर का चालक केबिन में फंसकर घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद चालक और खलासी को बाहर निकाल कर जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां से उन्हें कानपुर रेफर कर दिया है।

सदर कोतवाली क्षेत्र के लक्ष्मीबाई तिराहा के पास शुक्रवार दोपहर कबरई की ओर से गिट्टी लादकर कानपुर की ओर जा रहें डंपर ने खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी। जिससे बाराबंकी जिले के पतौजा निवासी डंपर चालक रामपरवेज (28) डंपर के केबिन में फंस गया। वहीं बाराबंकी के जारमऊ निवासी रमेश (32) खलासी भी इस घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची सदर कोतवाली पुलिस के कारखास चन्द्रवीर ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने हालत नाजुक होने पर कानपुर रेफर कर दिया है।

यह भी पढ़ें- Chitrakoot: दिव्यांग विश्वविद्यालय में बवाल; कई छात्र घायल, विश्वविद्यालय प्रशासन पर पुनर्मूल्यांकन में मनमानी करने का आरोप

 

संबंधित समाचार