पीलीभीत: आतंकी हमले को लेकर मुस्लिम समाज में गुस्सा, जुमे की नमाज के बाद बोले- सेना को दी जाए कार्रवाई की छूट

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बिलसंडा, अमृत विचार: पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर लोगों में आक्रोश है। नगर में मुस्लिम समाज के लोगों ने जुमे की  नमाज के बाद हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी और पाकिस्तान के खिलाफ विरोध जताया। राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसओ को सौंपा गया। जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

शुक्रवार दोपहर में मुस्लिम समाज के तमाम लोग व्यापारी नेता एम.रेहान, मौलाना हाफिज फ़ईम अंसारी के नेतृत्व में जामा मस्जिद और नूरी मस्जिद में एकत्र हुए। आतंकी हमले की निंदा की।नमाज के बाद पहलगांव में मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई। थानाध्यक्ष सिद्धांत शर्मा को दिए ज्ञापन में राइस मिलर अंसार खान, नवाब उल्लाह खान ने कहा कि यह हमला केवल देश की सुरक्षा पर नहीं, बल्कि मानवता पर है। इसका जवाब सिर्फ मोमबत्ती जलाकर नहीं, सीधी कार्रवाई से दिया जाना चाहिए। 

मांग की गई कि भारतीय सेना को पाकिस्तान में घुसकर कार्रवाई की छूट दी जाए। देश की सुरक्षा के लिए ठोस निर्णय लिए जाएं। जामा मस्जिद के इमाम मौलाना आरिफ रजा हशमती ने हमले की निंदा करते हुए देश में अमन चैन की दुआ की। ज्ञापन देने वालों में अनवार अहमद सिद्दीकी, अंसार खां, मोहम्मद रेहान, नवीउल्ला खान, अकरम,रवि मंसूरी, अनीस अहमद, सादिक कुरैशी, आसिफ कुरैशी, साबिर हुसैन वाहिदी, शाहिद, जाहिद हुसैन, अमन खान, दानिश वाहिदी, जान मोहम्मद, सरताज अल्वी, हनीफ अंसारी, मोहम्मद अहमद फरहान आदि मौजूद रहे।

उधर देर रात उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल सहित कई संगठनों द्वारा कमल पार्क से कैंडल मार्च निकाला। इसमें डा.अवधेश शर्मा, डा.पंकज गुप्ता,देवदत्त सक्सेना,वैभव सक्सेना,अमित मिश्रा,बंटू जायसवाल,अशोक शुक्ला,पुष्पेंद्र शुक्ला,राजेश गुप्ता,नीलेश गुप्ता,रवि पंडित,आकाश मिश्रा,राजीव गुप्ता आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: हाईअलर्ट के बीच जुमे की नमाज को लेकर रहे सख्त इंतजाम, नवागत SSP ने निकाला फ्लैग मार्च

संबंधित समाचार