पीलीभीत: हाईअलर्ट के बीच जुमे की नमाज को लेकर रहे सख्त इंतजाम, नवागत SSP ने निकाला फ्लैग मार्च

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

पीलीभीत, अमृत विचार: पहलगाम आतंकी हमले को लेकर किए गए हाईअलर्ट के बीच शुक्रवार को जुमे की नमाज सख्त सुरक्षा बंदोबस्त के बीच संपन्न हुई। इधर, नवागत एसएसपी अभिषेक यादव ने भी जनपद का कार्यभार ग्रहण करने के बाद पुलिस लाइन कार्यालय का निरीक्षण किया। फिर पुलिस बल के साथ शहर में पैदल गश्त की गई और सुरक्षा इंतजाम को परखा।

बता दें कि शासन स्तर से एसपी अविनाश पांडेय का लखनऊ एसएसएफ तबादला कर दिया गया था। उनके स्थान पर 2012 बैच के आईपीएस अभिषेक यादव को जनपद का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया। शुक्रवार को नवागत एसएसपी ने जनपद का कार्यभार ग्रहण कर लिया। उन्होंने प्रधान लिपिक शाखा, आंकिक शाखा, आदेश कक्ष, आर्मरी, क्वाटर गार्ड, परिवहन शाखा, प्रशासनिक भवन में स्थित साइबर सेल/थाना, अपराध शाखा, पुलिस चिकित्सालय, पुलिस लाइन फिटनेस सेंटर, पुलिस कंट्रोल-रूम, लाइन परिसर आदि कार्यालयों का निरीक्षण किया।

शस्त्र व कारतूसों की नियमित सफाई के निर्देश दिए गए। इधर, हाईअलर्ट के बीच जुमे की नमाज को लेकर सख्त इंतजाम किए गए थे। शाही जामा मस्जिद के बाहर समेत मिश्रित आबादी इलाकों में पुलिस और पीएसी की तैनाती सुबह से ही कर दी गई थी।

इसके बाद दोपहर में नवागत एसएसपी पुलिस बल के साथ शहर की सड़कों पर पैदल घूमे। एएसपी विक्रम दहिया, सीओ शुभम पटेल समेत भारी पुलिस बल के साथ उन्होंने मुख्य मार्गों पर पैदल गश्त की। संवेदनशीलता को देखते हुए शहर के प्रमुख बाजारों, चौराहों और मिश्रित आबादी क्षेत्रों में क्यूआरटी और पीएसी की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए। इंडो-नेपाल सीमा पर एसएसबी संग संयुक्त रूप से पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए गए। नागरिकों से अपील की गई कि वे शांति व्यवस्था बनाए रखें, अफवाहों पर ध्यान न दें और पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: 13 माह की शानदार पारी के बाद लखनऊ SSF भेजे गए IPS अविनाश पांडेय, अब अभिषेक यादव नए SP

संबंधित समाचार