होटल वियाना में बिना सूचना के रह रहे थे ओमान के पांच नागरिक : रूकने का नहीं बता सके कारण, होटल मालिक समेत दो पर रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

लखनऊ : राजधानी के पॉश कालोनी में बने होटल वियाना इन में ओमान के पांच नागरिक 12 दिन से ठहरे थे। इसका खुलासा गुरुवार देर रात को होटलों की चेकिंग के दौरान हुआ। नागरिकों और होटल के मालिक मैनेजर ठहरने का कारण नहीं बता सके। पुलिस ने इस मामले में होटल मालिक गौरव कश्यप और मैनेजर आदिल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर लिया है। वहीं विदेशी नागरिकों की रिपोर्ट एफआरआरओ को भेजी गई है। वहां से निर्देश मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

इंस्पेक्टर गोमतीनगर राजेश त्रिपाठी ने बताया कि गुरुवार रात को इलाके के सभी होटलों को चेकिंग का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। वहीं, सूचना मिली की विराटखंड स्थित होटल वियाना इन में कुछ विदेशी ठहरे हैं। जो संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त हैं। जानकारी होने पर महिला दरोगा कंचन तिवारी की टीम के साथ छापा मारा गया। होटल का रजिस्टर चेक किया गया। जिसमें पांच विदेशी नागरिक होने की पुष्टि हुई। होटल मालिक गौरव कश्यप मैनेजर आदिल से विदेशी नागरिकों के पासपोर्ट वीजा समेत जरूरी दस्तावेज मांगे गये। मैनेजर ने पासपोर्ट तो दे दिया, लेकिन यह नहीं बता सकें कि इतने दिन से होटल में क्या कर रहे हैं। पासपोर्ट से पुष्टि हुई की सभी ओमान के नागरिक हैं।

12 दिन से ठहरे, दिन भर रहते थे गायब

इंस्पेक्टर राजेश के मुताबिक पूछताछ में सामने आया कि सभी पांचों दिन के समय होटल से निकल जाते थे। देर रात को वापस आते थे। इंस्पेक्टर ने बताया कि होटल में रहने वाले ओमान के नागरिकों में सालेह अली मसूद नासिर उल रुशैदी, महमूद सालेह आदिम अल आष्शी, खमीस सलीम खर्मास अल गनबूसी, सलीम खमीस सलीम अल गनबूसी और अलनूद अहमद सुलेमानहदहूल अल रहबी शामिल हैं। ओमान के ये नागरिक पिछले 14 अप्रैल से होटल में रह रहे थे। इंस्पेक्टर के मुताबिक होटल मालिक मैनेजर आर्थिक लाभ के लिए धोखाधड़ी कर रहे थे। दोनों के खिलाफ एसआई कंचन तिवारी की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर लिया गया है। वहीं, विदेशी नागरिकों के खिलाफ रिपोर्ट तैयार कर एफआरआरओ को भेजी गई है। ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके।

यह भी पढ़ें-Pahalgam Terror Attack : जुमे की नमाज के बाद आंतकवाद मुर्दाबाद के लगे नारे, पाकिस्तान का जलाया गया झंडा

 

संबंधित समाचार