Bareilly: ग्रामीण की गोली मारकर हत्या, घर में सो रहा था, तभी किया हमला

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार: सिरौली थाना क्षेत्र के गांव निसरतगंज में घर में सो रहे ग्रामीण सोमपाल (50) की गोली मारकर हत्या कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पुलिस मृतक के परिजनों का भी मोबाइल फोन कब्जे में लेकर गंभीरता से जांच कर रही है। उधर, घटना का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। थाना क्षेत्र के निसरतगंज गांव निवासी लेखराज के तीन बेटे रामपाल, सोमपाल और विजेंद्र हैं। 

आरोप है कि सोमपाल और विजेंद्र एक घर में रहते हैं, जबकि रामपाल परिवार समेत अलग घर में रहते हैं। शुक्रवार की रात विजेंद्र घर की छत पर सो रहे थे और सोमपाल नीचे कमरे में सो रहे थे। परिजनों का आरोप है कि रात करीब दो बजे किसी ने सोमपाल की गोली मारकर हत्या कर दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। थाना प्रभारी सिरौली राम रतन सिंह ने बताया कि मृतक सोमपाल के बड़े भाई रामपाल ने अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें- Bareilly: स्मार्ट सिटी से फर्म ब्लैकलिस्ट, फिर भी नगर निगम में टेंडर! गोपनीय जांच शुरू

संबंधित समाचार