मुरादाबाद: रेलवे लाइन के किनारे मिला युवक का शव, नहीं हो सकी शिनाख्त

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

मुरादाबाद, अमृत विचार: शनिवार सुबह लगभग 7 बजे सूचना मिली कि प्राथमिक विद्यालय देवापुर के पास रेलवे लाइन के किनारे एक अज्ञात युवक का शव पड़ा है। सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार, चौकी प्रभारी पीतल नगरी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

पुलिस के अनुसार, मृतक युवक की उम्र लगभग 23 वर्ष बताई जा रही है। उसने स्लेटी रंग की शर्ट और जींस का लोअर पहना था। प्रथम दृष्टया युवक हिंदू प्रतीत हो रहा है। मौके पर मौजूद ग्रामीणों से युवक की पहचान कराने का प्रयास किया गया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिल सकी। 

ग्रामीणों ने बताया कि युवक को कल भी रेलवे लाइन के पास घूमते हुए देखा गया था और वह दिमागी रूप से कमजोर प्रतीत हो रहा था। फिलहाल, पुलिस ने पंचायतनामा की कार्रवाई कर रही है और युवक की पहचान का प्रयास जारी है। मौके पर किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है।

यह भी पढ़ें- शुभम की पत्नी को नगर निगम में नौकरी देंगे: कानपुर में महापौर और पार्षदों ने पाकिस्तानी पीएम व सेना प्रमुख का फूंका पुतला, इनकी घोषणा की...

संबंधित समाचार