कानपुर में महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या: सिसकती रही मासूम बेटियां, पति भी पत्नी और बच्चियों को देख खुद के नहीं रोक पाए आंसू

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। चौबेपुर थानाक्षेत्र के जगुवापुरवा गांव में शनिवार सुबह महिला ने पंखे के कुंडे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर पुलिस व फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किए। 

जगुवापुरवा गांव निवासी सुधीर दुबे पेंटर का काम करता है। सुधीर की शादी 30 नवंबर 2017 को ग्राम अपौना, कहिंजरी थाना रसूलाबाद, कानपुर देहात निवासी सुशील पांडे की बेटी ऋचा से हुई थी। परिवार में पत्नी के अलावा तीन बेटी आकृति (6) आराध्या (4) व रितिका (2) हैं। परिजनों के मुताबिक शुक्रवार रात ऋचा अपने पति व तीन बेटियाें के साथ कमरे में सोई थी। तड़के सुबह ऋचा दूसरे कमरे में गई और पंखे के कुंडे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 

सुबह घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई। इलाकाई लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जानकारी पाकर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए। थाना प्रभारी राजकुमार सिंह राठौर ने बताया कि मृतका के आत्महत्या करने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

मासूम बच्चियों को देख हर आंख हुई नम

जगुवापुरवा गांव में शनिवार सुबह विवाहिता के आत्महत्या करने से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मृतका की मासूम बेटी कृतिका, आराध्या व रितिका कुछ समझ नहीं पा रही थीं कि यह सब क्या हो रहा है। परिजनों को रोता बिलखता देख तीनों बेटियां भी सिसक रही थीं। मासूम बच्चियों को शायद इस बात का अंदाजा नहीं था कि उनके सिर से मां का साया सदा के लिए उठ चुका है। घटना से बदहवास पति सुधीर भी कभी पत्नी का शव, तो कभी बच्चियों का चेहरा देख अपने आंसू रोक नहीं पा रहे थे। नासमझ व मासूम बच्चियों का चेहरा देख हर किसी की आंखें नम थीं।

ये भी पढ़ें- कानपुर में महिला ने की आत्महत्या, हिरासत में ससुरालीजन: डेढ़ साल पहले हुई थी शादी, दहेज प्रताड़ना का आरोप 

संबंधित समाचार