Kanpur: रेलवे लाइन किनारे मिला युवक का शव, कैंसर की बीमारी से था पीड़ित, आत्महत्या की आशंका

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। रेलबाजार के फाई साहब का हाता निवासी 43 वर्षीय युवक तस्लीम का शव शुक्रवार रात सुजातगंज स्थित रेलवे लाइन के किनारे मिला। पिता मो. लियाकत ने बताया कि तस्लीम तीन भाइयों में बड़ा था। छोटे भाई तहसीम व मोइनुद्दीन और पत्नी नाजनी बेगम हैं। तस्लीम कैंसर की बीमारी से पीड़ित था। 23 अप्रैल को वह घर से निकला था। उसकी तलाश की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चला। 25 को सुजातगंज के पास शव मिलने की सूचना पर पहुंचे तो तस्लीम का था। आशंका है कि वह ट्रेन की चपेट में आया है, या उसने बीमारी से परेशान होकर आत्महत्या की है।

बाइकों की भिड़ंत में छात्र की मौत 

महाराजपुर निवासी देशराज गांव के समीप ही ईंट भट्ठा पर काम करते हैं। उनके तीन बेटों में संदीप, प्रदीप व 18 वर्षीय अभिषेक था। अभिषेक की मां शांति ने बताया कि शुक्रवार सुबह भट्ठे पर काम कर रहे पिता को पानी व नाश्ता देने बेटा घर से निकला था। भट्ठा जाने के लिए उसने अपने दोस्त सुमित को बुलाया था और दोनों बाइक से जा रहे थे, तभी भदरस मार्ग पर सामने से आ रही बाइक से भिड़ंत हो गई। पीछे बैठा अभिषेक उछलकर दूर जा गिरा, जिससे उसके सिर व शरीर पर गंभीर चोटें आईं। हादसे की सूचना पर परिजन उसे कांशीराम, फिर हैलट ले गए। जहां शुनिवार सुबह अभिषेक की मौत हो गई। सुमित का इलाज चल रहा है। टक्कर मारने वाले बाइक सवार मौके से भाग निकले।

यह भी पढ़ें- Kanpur: मार्निंगवॉक करने के बाद युवक फंदे पर झूला, खिड़की से शव लटका देख परिजनों में मची चीख-पुकार, जानिए पूरा मामला

 

संबंधित समाचार