Kanpur: मार्निंगवॉक करने के बाद युवक फंदे पर झूला, खिड़की से शव लटका देख परिजनों में मची चीख-पुकार, जानिए पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। दादानगर में पत्थर का काम करने वाले युवक ने सुबह जल्दी उठकर मार्निंगवॉक किया। इसके बाद जब परिजन नित्यक्रिया के कामों में व्यस्त हुए तो युवक ने कमरे में जाकर दुपट्टे से फांसी लगा ली। बच्चों ने खिड़की से झांककर देखा तो पिता का शव फंसे से लटका मिला। खबर पाकर परिजनों में चीख-पुकार मच गई।  

गोविंदनगर के विवेकानंदनगर निवासी 36 वर्षीय राजेश यादव ठेले पर पत्थर का काम कराते थे। परिवार में पत्नी शशिकला और तीन बेटे अंश, जशवंत व अंशू हैं। भाई अवधेश यादव ने बताया कि शनिवार सुबह राजेश जल्दी उठ गया था। इसके बाद वह मार्निंगवॉक पर गया। टहलकर लौटने के बाद अपने कमरे में चला गया। 

इधर परिवार के लोग मंजन-ब्रश और स्नान आदि के कामों में व्यस्त थे। कुछ देर बाद बच्चे कमरे के पास से निकले तो खिड़की से देखा उसका शव पंखे के कुंडे से लटक रहा था। बच्चों ने शोर मचाया तो परिजन पहुंचे और दरवाजा धकियाकर अंदर गए। शव नीचे उतारा और पुलिस को सूचना दी। अवधेश के कारण अनुसार आत्महत्या का कोई कारण नहीं है। उसने ऐसा कदम क्यों उठाया यह स्पष्ट नहीं है। 

यह भी पढ़ें- फोन में रील देखने से अच्छा है कि पढ़ाई करें: कानपुर में मेधावी निशांत ने पहलगाम हिंसा पर कहा- पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे सरकार

 

संबंधित समाचार