फोन में रील देखने से अच्छा है कि पढ़ाई करें: कानपुर में मेधावी निशांत ने पहलगाम हिंसा पर कहा- पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे सरकार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। इंटर की परीक्षा में प्रदेश में दसवां व जिले में दूसरा स्थान हासिल करने वाले पारितोष इंटर कॉलेज अर्रा के छात्र निशांत सचान ने बताया कि उन्हें 95 फीसदी अंक मिले हैं। निशांत को मैथमैटिक्स में पूरे 100 अंक मिले।  उन्होंने कहा कि पढ़ाई के लिये जरूरी है कि फोन से दूर रहें। फोन में रील देखने से अच्छा है कि पढ़ाई कर लें। सरस्वती नगर निवासी निशांत ने बताया कि पिता योगेंद्र कुमार किसान हैं। जो घाटमपुर के बम्हौरा में रहकर की खेती-किसानी करते हैं। मैं पढ़ सकूं इसलिये माता प्रीती सचान शहर आकर मेरे साथ रहतीं हैं। मैच देखना पसंद है। रोहित शर्मा बेस्ट खिलाड़ी हैं। उन्होंने कहा कि सिर्फ स्कूल और सेल्फ पढ़ाई के दम पर ही यह अंक लाए हैं। कोई कोचिंग नहीं की है। निशांत ने पहलगाम हिंसा पर कहा कि सरकार को पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब देना चाहिये। 

इंजीनियर बनना चाहती है शगुन

यूपी बोर्ड परीक्षा में इंटर में शगुन गुप्ता ने 94.40 प्रतिशत अंक हासिल कर शहर में तीसरा स्थान हासिल किया है। शगुन ओंकारेश्वर सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज की छात्रा है। शगुन ने 500 में से 472 अंक हासिल किए हैं। हाई स्कूल में भी 95 फीसदी अंक थे। उस वक्त भी शहर की टॉप दस मेधावियों की सूची में शामिल थी। शगुन आगे चलकर इंजीनियर बनना चाहती है। इसके लिए उन्होंने जेईई मेंस परीक्षा भी दी थी। हटिया निवासी शगुन के पिता आलोक गुप्ता व्यापारी हैं और मां रजनी गुप्ता गृहणी। उन्होंने बताया कि परीक्षा की तैयारी के लिए उन्होंने कोचिंग नहीं की है। 

इंजीनियर बनना चाहते शौर्य

ओंकारेश्वर सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज के छात्र शौर्य अवस्थी ने यूपी बोर्ड परीक्षा में इंटर में शहर में आठवां स्थान हासिल किया है। उन्होंने 500 में से 464 अंक हासिल किए हैं। उन्होंने 92.80 प्रतिशत अंक हासिल किए। शौर्य ने दसवीं में भी शहर में सातवीं रैंक हासिल की थी। शौर्य आगे चलकर इंजीनियर बनना चाहते हैं। पीरोड निवासी शौर्य ने बताया कि उनके पिता अमितेश अवस्थी प्राइवेट जॉब करते हैं। उनकी मां नीलम अवस्थी गृहणी हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षा की तैयारी के लिए उन्होंने कोई कोचिंग नहीं की थी। 

इंजीनियर बनने का सपना

महर्षि डीबीएल इंटर कॉलेज उमरी के छात्र रोहत पाल ने जिले में इंटर की परीक्षा में चौथा स्थान हासिल किया है। रोहित ने 93.60 फीसदी अंक हासिल किए हैं। परीक्षा में उन्होंने 500 में से 468 अंक हासिल किए हैं। रोहित के पिता धर्मपाल दिल्ली में कार्य करते हैं। रोहित का सपना आईआईटी से पढ़ाई पूरी करने का हैं। इसके लिए वे तैयारी भी कर रहे हैं। 

बच्चे के लिए मां ने की मजदूरी

महर्षि डीबीएल इंटर कॉलेज उमरी के छात्र हर्षित पाल ने इंटर की परीक्षा में जिले में पांचवां स्थान हासिल किया है। हषित को 500 में 467 अंक हासिल हुए हैं। हर्षित मूल रूप से हमीरपुर के बचरौली गांव के रहने वाले हैं। हर्षित के पिता रामेंद्र कुमार ने बताया कि वे मजदूरी कर अपने परिवार को पालन करते हैं। हर्षित कानपुर में रहकर आईआईटी की तैयारी कर रहा है। हर्षित को पढ़ाने के लिए उनकी मां भूरी पाल मजदूरी करती है। मां की मजदूरी का जो भी पैसा आता है। वह हर्षित की पढ़ाई में खर्च होता है। हर्षित भी अपने माता-पिता का सपना पूरा करने के लिए जीतोड़ मेहनत करता है।  

यह भी पढ़ें- Kanpur: पिता वार्ड ब्वॉय, बेटे गगन को यूपी बोर्ड परीक्षा में जिले में मिला पांचवां स्थान; मेधावी बोला- अधिकारी बनकर समाज के लिए कार्य करूंगा

 

संबंधित समाचार