मीरपुर में ट्यूबवेल, कैंट हॉस्पिटल में एक्सरे मशीन; कानपुर में छावनी परिषद की बैठक में कई विकास कार्यों के लिए बजट तय...
जल मूल्य की वसूली के लिए 30 जून तक वन टाइम स्कीम लागू

कानपुर, अमृत विचार। छावनी क्षेत्र को संवारने के लिए छावनी परिषद ने बजट में काफी प्रावधान किया है। छावनी परिषद की बैठक में कैंट क्षेत्र में खस्ताहाल सड़कें बनवाने, पानी की समस्या को दूर करने के अलावा कैंट हॉस्पिटल में एक्सरे मशीन लगाने का भी फैसला हुआ।
छावनी परिषद की बैठक में ब्रिगेडियर शब्बरुल हसन, मुख्य अधिशासी अधिकारी स्टीफेन पीडी, विधायक हसन रूमी एवं लखन ओमर ने विशेष रुप से शिरकत की। छावनी क्षेत्र में जहां कहीं भी पानी का कनेक्शन दिया गया है, वहां के बकायेदारों के लिए एकमुश्त योजना लागू करके 30 जून तक पैसा जमा करने वालों के लिए सरचार्ज माफ करने पर सहमति बनी। मीरपुर पकरिया के पास ट्यूबवेल लगाया जाएगा ताकि पानी की किल्लत दूर हो सके। कैंट हॉस्पिटल में एक्सरे मशीन के लिए भी धन स्वीकृत हो गया है।
किस मद के लिए कितना धन स्वीकृत
आगंतुक कक्ष के लिए 2,40,000 रुपये, री-बोरिंग सबमर्सिबल/हैंडपंप के लिए 7,36,000 रुपये, नाली मरम्मत कार्य के लिए 5,20,000 रुपये, रोड डिवाइडर के लिए 2,50,000 रुपये, बिटु मैस्टिक रोड के लिए 23,47,000 रुपये, सलमान पार्क जीर्णोद्धार 1,20,000 रुपये, कैप्टन आयुष यादव की मूर्ति के लिए 1,40,000 रुपये, छावनी में 4 स्थानों पर शेड के लिए 15,80,000 रुपये, सार्वजनिक चिकित्सालय कैंट में बाउंड्री वाल ग्रिल के लिए 25,00,000 रुपये, फुटपाथ पर कलरवाश 2,25,000 रुपये, इंटरलाकिंग टाइल्स के लिए 39,20,000 रुपये, फाउंटेन के लिए 22,84,000 रुपये, सीवर लाइन के लिए 61, 60,000 रुपये, मेनहोल मरम्मत के लिए 4,00,000 रुपये, वाटर एटीएम के लिए 6,20,000 रुपये, स्टाफ क्वाटर नंबर 69 के लिए 2,50,000 रुपये स्वीकृत किए गए हैं।
ये भी पढ़ें- Kanpur: रेलवे लाइन किनारे मिला युवक का शव, कैंसर की बीमारी से था पीड़ित, आत्महत्या की आशंका