IPL 2025: मुंबई इंडियंस ने दिया लखनऊ सुपर जायंट्स को 216 रनों का लक्ष्य

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

मुंबई। रायन रिकलटन (58) और सूर्यकुमार यादव (54) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत मुम्बई इंडियंस ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 45वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत के लिए 216 रनों का लक्ष्य दिया। आज यहां लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। 

बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस के लिए रायन रिकलटन और रोहित शर्मा की सलामी जोड़ी ने अतिशी प्रदर्शन करते हुए पहले विकेट के लिये 33 रन जोड़े। तीसरे ओवर में मयंक यादव ने रोहित शर्मा पांच गेंदों में (12) रन को आउटकर लखनऊ को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये विल जैक्स ने रिकलटन के साथ दूसरे विकेट के लिय 55 रनों की साझेदारी की। 

नौवें ओवर में दिग्वेश राठी ने रिकलटन को आउट कर इस सोझेदारी को तोड़ा। रिकलटन ने 32 गेंदों में छह चौके और चार छक्के लगाते हुए (58) रनों की पारी खेली। मुम्बई का तीसरा विकेट विल जैक्स (29) के रूप में गिरा। उन्हे प्रिंस यादव ने बोल्ड आउट किया। तिलक वर्मा (पांच), हार्दिक पंड्या (छह) और कॉर्बिन बॉश (20) रन बनाकर आउट हुये। 

सूर्यकुमार यादव ने 28 गेंदों में चार चौके और चार छक्के लगाते हुए (54) रनों की पारी खेली। मुम्बई इंडियंस के बल्लेबाजों ने आक्रामक बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 215 रन का स्कोर खड़ा किया। लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से मयंक यादव और आवेश खान ने दो-दो विकेट लिये। रवि बिश्नोई , प्रिंस यादव और दिग्वेश राठी ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।  

संबंधित समाचार