कासगंज: ड्यूटी के दौरान दरोगा को आया हार्ट अटैक, बेटे की शादी से पहले उठी अर्थी

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

कासगंज, अमृत विचार। जनपद कासगंज के सोरों कोतवाली में तैनात दरोगा श्याम किशोर अवस्थी की शनिवार देर शाम ड्यूटी के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ गई। सीने में तेज दर्द की शिकायत के बाद साथी पुलिसकर्मी उन्हें आनन-फानन में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनकी मौत का कारण हृदयगति रुकना बताया गया है।

दरोगा की उम्र 58 वर्ष थी और वह मूल रूप से कानपुर जिले के सजेती थाना क्षेत्र के गांव बीबीपुर के निवासी थे। सबसे दुखद बात यह रही कि उनके बेटे शिवम अवस्थी की शादी 10 मई को होनी थी। इस घटना से पूरे परिवार में मातम छा गया है।

दो बच्चों के पिता थे दरोगा अवस्थी
श्याम किशोर अवस्थी वर्ष 1984 में 37वीं बटालियन पीएसी में भर्ती हुए थे। उनकी पहली पोस्टिंग झांसी की 33वीं बटालियन एसएलआर कंपनी में हुई थी। ग्रेजुएशन के आधार पर उनका ट्रांसफर नागरिक पुलिस में हुआ, जिसके बाद उन्होंने पौड़ी गढ़वाल (उत्तराखंड), अलीगढ़, इटावा, लखनऊ और फिर कासगंज में सेवाएं दीं। कासगंज में वह गंजडुंडवारा, सहावर और अंत में सोरों कोतवाली में तैनात रहे।

दरोगा की पत्नी सुधा अवस्थी ने बताया कि उन्हें पहले भी सितंबर में सहावर थाने में तैनाती के दौरान हार्ट अटैक आया था, लेकिन इलाज के बाद वह पूरी तरह स्वस्थ हो गए थे।

पुलिस लाइन में दी गई अंतिम विदाई
दरोगा श्याम किशोर अवस्थी के पार्थिव शरीर को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस लाइन लाया गया, जहां एसपी अंकिता शर्मा, एएसपी राजेश भारती और सीओ आंचल चौहान ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। एसपी ने खुद कंधा देकर दरोगा को अंतिम विदाई दी।

इसके बाद उनका शव उनके पैतृक गांव बीबीपुर ले जाया गया, जहां ग्रामीणों और रिश्तेदारों ने नम आंखों से अंतिम दर्शन किए। पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया।

यह भी पढ़ें- कासगंज: वृद्धावस्था पेंशन पाने वालों का होगा सत्यापन, अपात्र होंगे बाहर

 

संबंधित समाचार