लखीमपुर: भारत-नेपाल सीमा सुरक्षा पर समन्वय बैठक, आपसी विश्वास और सहयोग को मजबूत करने पर जोर

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: आपसी विश्वास से लेकर सीमा सुरक्षा को मजबूत करने के लिए रविवार को गदनिया स्थित 39वीं बटालियन एसएसबी परिसर में भारत-नेपाल के बीच समन्वय बैठक हुई। इसमें भारत से जिले की डीएम, एसपी सहित वन विभाग एवं एसएसबी के अधिकारी और नेपाल के कैलाली एवं कंचनपुर अंचल के अधिकारियों ने शिरकत की। बैठक में दोनों देशों के प्रतिनिधियों ने आपसी विश्वास और सहयोग को मजबूत करने, सीमावर्ती मुद्दों को सौहार्द और पारस्परिक समझदारी के साथ सुलझाने का निर्णय लिया।

डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, एसपी संकल्प शर्मा एवं एसएसबी अधिकारियों की मौजूदगी में हुई बैठक में सीमा स्तंभ, नो मैन्स लैंड पर अतिक्रमण, संदिग्ध व्यक्तियों की आवाजाही रोकने, सीमा चौकियों, मादक पदार्थ एवं मानव तस्करी, वाहन चोरी, आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण, अवैध शिकार, वनों की कटाई पर विस्तृत मंथन हुआ। साथ ही, सीमा पर चौकसी बरतने और अपराधियों पर लगाम लगाने पर विचार-विमर्श हुआ।

डीएम ने कहा कि भारत-नेपाल के मध्य केवल भौगोलिक सीमाएं ही नहीं हैं, बल्कि ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और सामाजिक रिश्तों की गहरी नींव भी है। दोनों देश ऐसे मित्र राष्ट्र हैं, जिनके बीच सीमाएं जरूर हैं, लेकिन दिलों की दूरियां नहीं। हमारी साझा सांस्कृतिक, सामाजिक और ऐतिहासिक विरासत हमें जोड़ती है। इसलिए हम सबकी जिम्मेदारी बनती है कि इस विरासत के साथ-साथ सीमाओं को भी सुरक्षित और अपराध मुक्त रखें।

एसपी ने कहा कि सीमा सुरक्षा तभी बेहतर होगी, जब दोनों देशों की एजेंसियां एक-दूसरे से निरंतर संवाद करें। सूचनाओं का त्वरित आदान-प्रदान और संयुक्त कार्रवाई से सभी अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सकता है। नेपाल के सीडीओ (मुख्य जिलाधिकारी) कैलाली गोगन बहादुर हमाल एवं सीडीओ कंचनपुर लक्ष्मण ढकल ने कहा कि दोनों देशों के संबंध सदियों पुराने, गहरे और विश्वास से भरे हुए हैं। हमारी सीमाएं केवल भौगोलिक विभाजन नहीं, बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक जुड़ाव की रेखाएं भी हैं।

ऐसे में हमारी प्राथमिकता है कि हम सीमा क्षेत्र को शांतिपूर्ण, सुरक्षित और अपराधमुक्त बनाएं। अधिकारियों ने सीमा क्षेत्र को सुरक्षित, अपराधमुक्त और शांतिपूर्ण बनाए रखने के लिए निरंतर संवाद और सहयोग जारी रखने का संकल्प लिया।

बैठक में डीएफओ सौरीस सहाय, एसएसबी की 39वीं, 49वीं, 70वीं एवं तृतीय बटालियन के कमांडेंट, एडीएम संजय कुमार सिंह, एसडीएम राजीव निगम, रत्नाकर मिश्रा, सीओ महक शर्मा, यादवेंद्र कुमार, जिला आबकारी अधिकारी राजवीर सिंह, औषधि निरीक्षक, अधीक्षक कस्टम संजय मिश्रा आदि अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: दबगों ने युवक पर किया जानलेवा हमला, रॉड मारकर फोड़ा सिर

संबंधित समाचार