कासगंज: चलती वैन में आग लगने से मची खलबली...पुलिस की फुर्ती से टला हादसा

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

कासगंज, अमृत विचार। रविवार की दोपहर अमांपुर कस्बा से आधा किलोमीटर दूरी पर एटा रोड पर चलती ओमनी कार में अचानक आग लग गई। आग लगते ही ओमनी में सवार उतर गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अग्निशमन यंत्र से आग को बुझाया। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।

रविवार की दोपहर करुणेश पाल सिंह पुत्र राघवेंद्र सिंह निवासी मोहनपुर अपने पुत्र योगेश व पुत्रवधू दीप्ति एवं नातिनी नृत्या के साथ एटा के गांव दतेई से आ रहे थे। उन्होंने बताया कि दतेई निवासी अजीत सिंह के बेटे भूरे कुछ दिन पहले सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे। उन्हीं को देखने के लिए गए हुए थे। जब वह एटा रोड पर अमांपुर कस्बा से लगभग आधा किलोमीटर पहले ओमनी में धुआं उठने लगा और आग लग गई। आग लगते ही उसमें सवार लोगों में चीख पुकार मच गई। 

सभी लोग नीचे उतर आए और सूचना पुलिस को 112 पर दी। जानकारी थाना पुलिस को भी हुई। थाना प्रभारी सुमित त्रिपाठी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने अपने पास मौजूद अग्निशमन यंत्र से आग को बुझाया। आग को बुझने के बाद लोगों को राहत मिली। समय से पुलिस ने पहुंचकर बड़ा हादसा बचा लिया। 

संबंधित समाचार