चीन ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान का किया समर्थन, कहा-संयम बरते नई दिल्ली और इस्लामाबाद

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

अमृत विचार। पहलगाम हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान में पहले से अधिक तनाव की स्थिति बढ़ गयी है। भारत में हुए इस आतंकी हमले में जहा एक ओर अमेरिका रूस और ईरान  जैसे देशों ने समर्थन दिया है वहीं चीन ने एक बार फिर यह साबित कर दिया की वह हर हाल में पाकिस्तान का ही साथ देगा। अपने पाकिस्तानी समकक्ष इशाक डार के साथ फोन पर बातचीत के दौरान चीनी विदेश मंत्री ने कहा कि चीन पहलगाम हमले के बाद के घटनाक्रम पर बारीकी से नजर बनाये हुए हैं। चीन ने रविवार को अपने करीबी सहयोगी पाकिस्तान को उसकी संप्रभुता और सुरक्षा हितों की रक्षा करने में समर्थन दिया।

बता दें कि चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद नई दिल्ली और इस्लामाबाद से संयम बरतने का आह्वान किया। चीन के विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, अपने पाकिस्तानी समकक्ष इशाक डार के साथ फोन पर बातचीत के दौरान वांग ने कहा कि चीन आतंकवादी हमले के बाद के घटनाक्रम पर करीब से नजर रख रहा है और घटना की ‘निष्पक्ष जांच’ का समर्थन करता है।

वांग की यह टिप्पणी 22 अप्रैल को पहलगाम के पास पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बीच आई है, जिसमें 26 लोग मारे गए थे। इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा के एक प्रतिनिधि द रेजिस्टेंस फ्रंट ने ली थी।

भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़े फैसलों की घोषणा की, जिसमें सिंधु जल संधि को निलंबित करना और अटारी में एकमात्र चालू भूमि सीमा क्रॉसिंग को बंद करना शामिल है। वहीं पाकिस्तान की ओर से भी कहा गया है कि नदी के पानी को रोकने को "युद्ध की कार्रवाई" के रूप में देखा जाएगा और उसने भारतीय विमानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र को बंद करने और सभी व्यापार को निलंबित करने जैसे जवाबी उपायों का खुलासा किया।

चीन ने किया पाकिस्तान का समर्थन 

चीनी बयान में वांग के हवाले से कहा गया, "चीन ने हमेशा पाकिस्तान के आतंकवाद विरोधी कदमों का समर्थन किया है। एक पक्के दोस्त और हर मौसम में साथ देने वाले रणनीतिक साझेदार के तौर पर चीन पाकिस्तान की वाजिब सुरक्षा चिंताओं को पूरी तरह समझता है और उसकी संप्रभुता और सुरक्षा हितों की रक्षा करने में उसका समर्थन करता है।"

वांग ने कहा कि चीन “मौजूदा स्थिति के विकास” पर करीब से नज़र रख रहा है और “जितनी जल्दी हो सके निष्पक्ष जांच का समर्थन करता है”।

उन्होंने कहा कि संघर्ष भारत और पाकिस्तान के मौलिक हितों में नहीं है, या क्षेत्रीय शांति और स्थिरता के लिए अनुकूल नहीं है, और दोनों देशों को “संयम बरतना चाहिए, एक-दूसरे से आधे रास्ते पर मिलना चाहिए और स्थिति को शांत करने को बढ़ावा देना चाहिए”।

पाकिस्तान के उप प्रधान मंत्री डार ने आतंकवादी हमले को लेकर पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव के बारे में वांग को जानकारी दी और कहा कि इस्लामाबाद हमेशा आतंकवाद से लड़ने में दृढ़ रहा है और “ऐसी कार्रवाई करने का विरोध करता है जिससे स्थिति और बिगड़ सकती है”, चीनी रीडआउट में कहा गया है।

डार ने कहा कि पाकिस्तान स्थिति को परिपक्व तरीके से प्रबंधित करने के लिए प्रतिबद्ध है और चीन तथा विश्व समुदाय के साथ संवाद बनाए रखेगा।

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि डार ने भारत की “एकतरफा और अवैध कार्रवाइयों” और “पाकिस्तान के खिलाफ उसके निराधार प्रचार” को खारिज कर दिया।

डार ने “चीन के निरंतर और अटूट समर्थन की सराहना” भी की और सभी मौसमों में रणनीतिक सहकारी साझेदारी के साझा दृष्टिकोण के लिए पाकिस्तान की मजबूत प्रतिबद्धता की पुष्टि की,” बयान में कहा गया।

इसमें कहा गया, “दोनों पक्षों ने क्षेत्रीय शांति और स्थिरता को बनाए रखने, आपसी सम्मान और समझ को बढ़ावा देने और एकतरफावाद और आधिपत्यवादी नीतियों का संयुक्त रूप से विरोध करने के अपने दृढ़ संकल्प को दोहराया।”

चीनी और पाकिस्तानी विदेश मंत्रियों की टिप्पणियों पर भारतीय अधिकारियों की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई।

पिछले कुछ दिनों में, जयशंकर और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प, फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रोन, ईरानी राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन और यूके के प्रधान मंत्री कीर स्टारमर सहित कई विश्व नेताओं से आतंकवादी हमले के बारे में बात की है। विश्व नेताओं ने हमले की निंदा की है और भारत के साथ एकजुटता व्यक्त की है।

ये भी पढ़े : ईरानी बंदरगाह पर हुए विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 40 हुई, 1,000 से अधिक घायल

संबंधित समाचार