लखनऊ : सोशल मीडिया पर PM और CM का अपमानजनक पोस्ट करने वाला अधेड़ गिरफ्तार

महिगवां पुलिस ने शांतिभंग की कार्रवाई कर अधेड़ को न्यायिक हिरासत में भेजा जेल
Abusive posts on social media : सोशल मीडिया पर पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और सीएम योगी का अपमानजनक पोस्ट अपलोड़ करने के मामले में महिगवां पुलिस ने एक अधेड़ को गिरफ्तार किया है। सर्विलांस की मदद से आरोपित की गिरफ्तारी हुई है। सोमवार को पुलिस ने आरोपित को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
महिगवां इंस्पेक्टर के मुताबिक, सोमवार को सूचना मिली कि पहाड़पुर गांव निवासी इरफान अली (50) ने मोबाइल से बने अपने फेसबुक अकाउंट पर अपमानजनक पोस्ट अपलोड की थी। जिसमें एआईएमआईएम पार्टी के चीफ असदुद्दीन ओवैसी के हाथ में कुत्ते का पट्टा पकड़ाया गया है। इसके साथ ही फोटो के छेड़खानी करते हुए उसमें पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, सीएम योगी और असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्वशर्मा की अपमानजनक फोटो लगाई।
पोस्ट वायरल होने पर भाजपा कार्यकर्ता ने कार्रवाई करने की मांग करते हुए थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस ने सर्विलांस की मदद से आरोपित को ढूंढ निकाला। इंस्पेक्टर ने बताया कि पूछताछ के बाद आरोपित को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। उस पर शांतिभंग की कार्रवाई की गई है। फिलहाल, आरोपित का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है
यह भी पढ़ें:- UP से बाहर किये सभी पाकिस्तानी नागरिक, 24 घंटे के अंदर की गई कार्रवाई