30 अप्रैल को कानपुर दौरे पर रहेंगे राहुल गांधी: पहलगाम हमले में आंतकियों के शिकार शुभम के परिजनों को देंगे सांत्वना
शुभम के परिजनों से मिलेंगे राहुल गांधी
30 अप्रैल को राहुल गांधी कानपुर दौरे पर रहेंगे। वह पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के परिजनों से मुलाकात करेंगे। उन्हें सांत्वना देंगे।
कानपुर, अमृत विचार। पहलगाम में हुए हादसे में कानपुर में रहने वाले शुभम द्विवेदी की गोलियां मारकर आंतकियों ने हत्या कर दी थी। घटना के बाद से ही लगातार शुभम के परिजनों से नेतागण मिलकर उन्हें सांत्वना दे रहे है। 30 अप्रैल को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पहलगाम हमले में मृतक शुभम द्विवेदी के हाथीपुर स्थित घर जाएंगे। परिजनों से मुलाकात कर श्रदांजलि अर्पित करेंगे। इसके साथ ही वह सरकार के सामने मांगे भी रखेंगे। उधर, राहुल गांधी के शहर आगमन को लेकर पुलिस-प्रशान भी अलर्ट हो गया।
ये है शेड्यूल
राहुल गांधी रायबरेली से होते हुए कानपुर पहुंचेंगे। वे चकेरी एयरपोर्ट पर शाम करीब सवा 4 बजे स्पेशल फ्लाइट से लैंड करेंगे। एयरपोर्ट पर वे कांग्रेस पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे। करीब 5 बजे शुभम के घर पहुंचेंगे। वे यहां करीब साढ़े 5 बजे तक रुकेंगे। इसके बाद सीधे चकेरी एयरपोर्ट से दिल्ली के उड़ान भरेंगे।
