कौशांबी: छत पर सो रही युवती की धारदार हथियार से हत्या, निर्वस्त्र हालत में मिला रक्त रंजित शव

कौशांबी: छत पर सो रही युवती की धारदार हथियार से हत्या, निर्वस्त्र हालत में मिला रक्त रंजित शव

कौशाम्बी। उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र में एक युवती की धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि कोल्हूवा गांव निवासी शंभू की पुत्री ज्योति (24) रविवार रात में छत पर बने कमरे में अकेली सो रही थी।

आज सुबह परिजन जब जगाने पहुंचे तो ज्योति का रक्त रंजित शव निर्वस्त्र हालत में मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है। आशंका जताई गई है कि युवती के साथ रेप करने के बाद हत्या की गई है। क्षेत्राधिकारी अभिषेक सिंह का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।

परिजनों के मुताबिक उसके तन पर कपड़े भी नहीं थे। युवती के परिजनों ने आशंका जताई कि दरिंदे ने पहले हवस का शिकार बनाया होगा और फिर धारदार हथियार से सिर काटकर बेरहमी से उसकी हत्या कर दी। उसके शरीर पर गंभीर जख्मों के निशान थे, गर्दन और हाथ पर धारदार हथियार से वार किया गया था। 

वहीं पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवती की हत्या कर दी गई है। इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्दी इस मामले का खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेजा जाएगा।