RaeBarelit: दो दिन के दौरे पर रायबरेली पहुंचे राहुल गांधी, नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का किया लोकार्पण

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। रायबरेली। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली और पूर्व संसदीय क्षेत्र अमेठी के दो दिवसीय दौरे की शुरुआत की। यहां उन्होंने सिविल लाइन चौराहे पर सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति का लोकार्पण किया।इसका निर्माण नगर पालिका द्वारा 15वें वित्त आयोग से कराया गया है। उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ फोटो भी खिंचाई। इसके बाद राहुल गांधी 'दिशा' की बैठक में शामिल होने के लिए रवाना हो गए। इससे पहले राहुल गांधी ने वंचितों को सौर ऊर्जा से चलने वाली गाड़ियां वितरित कीं।

राहुल गांधी मंगलवार की सुबह लखनऊ हवाई अड्डे पर विमान से उतरे, जहां कांग्रेस की राज्य इकाई के प्रमुख अजय राय, राष्ट्रीय महासचिव एवं उप्र प्रभारी अविनाश पांडे, विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल की नेता आराधना मिश्रा 'मोना' और अमेठी के सांसद केएल शर्मा सहित अन्य पार्टी नेताओं ने उनका स्वागत किया। वहां से राहुल सड़क मार्ग से रायबरेली के लिए रवाना हो गए। 

cats

रायबरेली पहुंचने पर गांधी ने विसाका इंडस्ट्रीज में 2 मेगावाट के सौर छत संयंत्र और इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन किया। उन्होंने इस अवसर पर वंचितों को एक गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) द्वारा दान की गईं, सौर ऊर्जा से चलने वाली करीब एक दर्जन गाड़ियां भी सौंपीं। प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने एक न्यूज से कहा, "उनका (राहुल गांधी का) उत्तर प्रदेश, रायबरेली-अमेठी से पुराना रिश्ता है और इस क्षेत्र के साथ गांधी परिवार के पारिवारिक संबंध हैं।"

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने आज सुबह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एक पत्र लिखकर पहलगाम आतंकी हमले पर चर्चा के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाने का अनुरोध किया, जिसमें 26 लोग मारे गए थे। उन्होंने कहा कि पहलगाम त्रासदी ने हर भारतीय को झकझोर दिया है। उन्होंने कहा, "हम अनुरोध करते हैं कि ऐसा विशेष सत्र जल्द से जल्द बुलाया जाए।" गांधी बुधवार को अपने पूर्व लोकसभा क्षेत्र अमेठी का दौरा करने वाले हैं।   

यह भी पढ़ें:-Pahalgam attack: 'खुद ही लोगों को मरवाते हैं और...', पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर अफरीदी ने पहलगाम हमले पर दिया बेहद घटिया बयान

 

संबंधित समाचार