कासगंज: पूर्णागिरि धाम से लौटते समय दर्दनाक हादसा, दादी-पोती की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

सिंढपुरा, अमृत विचार: माँ पूर्णागिरि धाम से दर्शन कर लौट रही दादी एवं नातिन की सड़क हादसे में मौत के बाद जब उनके शव कस्बा सिंढपुरा के मोहल्ला इंदिरा नगर स्थित घर पहुंचे, तो पूरे परिवार में कोहराम मच गया। जैसे ही एम्बुलेंस गली में दाखिल हुई, हजारों की संख्या में लोग अंतिम दर्शन के लिए उमड़ पड़े। हर किसी की आंखें नम हो उठीं।

गुड्डो देवी का अंतिम संस्कार उनके पति महेंद्र पाल ने किया, जबकि नातिन आशी का अंतिम संस्कार उसके छोटे भाई अथर्व (9) ने किया। एक ही चिता स्थल पर परिवार की दो चिताएं जलती देख हर कोई स्तब्ध रह गया।

पूर्व विधायक ममतेश शाक्य ने श्मशान घाट पहुंचकर शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया और इस कठिन समय में धैर्य बनाए रखने की अपील की।

यह दर्दनाक हादसा सोमवार दोपहर को हुआ, जब गुड्डो देवी का परिवार माँ पूर्णागिरि धाम के दर्शन कर खटीमा क्षेत्र से वापस लौट रहा था। तभी रास्ते में एक मोटरसाइकिल को बचाने के प्रयास में उनका वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। इस हादसे में दादी गुड्डो देवी और पोती आशी की मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें- Bareilly: पूर्व भाजपा नेता के बेटों पर FIR, ग्रामीण से मारपीट करने पर फंसे

संबंधित समाचार