शाहजहांपुर: पेट्रोल पंप पर युवक को थप्पड़ मारते ही भड़का विवाद, निकल आए लाठी-डंडे
बंडा, अमृत विचार: ड्यूटी पर जा रहे युवक की तबीयत खराब होने पर वह एक पेट्रोल पंप पर लेट गया, जहां पेट्रोल पंप मालिक से कुछ विवाद हो गया। विवाद के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को हटाकर दोनों पक्षों को थाने बुलाया, जहां दोनों के बीच सुलह समझौता हो गया।
थाना पुवायां के एक गांव निवासी 26 वर्षीय युवक पीलीभीत में एक पेस्टीसाइड कंपनी में कार्य करता है। वह मंगलवार को अपने घर से अपनी मोटर साईकिल से पीलीभीत जा रहा था, तभी अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके चलते वह रास्ते में एक पेट्रोल पंप पर रुक गया, जहां पड़ी चारपाई पर लेट गया। इसी दौरान पेट्रोल पंप मौके पर आ गया और युवक से चारपाई हटाकर दूसरी तरफ डाल लेने के लिए बोला।
दोनों पक्षों से एक दूसरे के साथ गाली गलौज होने का आरोप लगाया जाने लगा। आरोप है कि इस पर पंप स्वामी ने उसे थप्पड़ मार दिए जिससे विवाद बढ़ता गया और लोगों की काफी भीड़ एकत्रित हो गई । मामले की सूचना डायल 112 पुलिस को दी गई, जिसके बाद बंडा पुलिस मौके पर जा पहुंची ।
इसी दौरान मामला धीरे धीरे दो समुदायों में बदलने लगा और लाठी डंडे निकल आए जिसके बाद करीब दो दर्जन पुलिसकर्मी मौके पर जा पहुंचे । बाद में कुछ लोगों के समझाने पर दोनों पक्ष थाने चले गए, जहां कुछ लोगों के समझाने पर पम्प स्वामी ने अपनी गलती को स्वीकार कर लिया और दोनों में सुलह समझौता हो गया।
ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: छुट्टा गोवंश की बढ़ती समस्या पर मंत्री ने जताई नाराजगी, बोले–सरकार नहीं है जिम्मेदार
