कानपुर में राहुल गांधी मृतक शुभम के परिजनों से मिले...दी सांत्वना: रो-रोकर पत्नी ऐशन्या ने बताई पूरी घटना

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के आवास पर श्रद्धांजलि देने के लिए बुधवार को नेता विपक्ष व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय, सांसद प्रमोद तिवारी व प्रभारी अविनाश पांडेय समेत कई दिग्गज कांग्रेसी नेता शहर पहुंचे।इस दौरान राहुल ने मृतक शुभम के परिजनों को सांत्वना दी। वहीं, पत्नी ऐशन्या ने रो-रोकर उनको पूरी बात बताई।

इस दौरान राहुल गांधी ने शुभम के परिजनों की प्रियंका वाड्रा से फोन पर बात भी करवाई। प्रियंका से शुभम के पिता ने कहा कि आपकी दादी और पिता को भी आतंकवादियों ने छीना है। प्रियंका ने लगभग सात मिनट परिजनों से फोन पर बात की। वहीं, राहुल गांधी करीब बीस मिनट तक मृतक के घर पर रूके।

Rahul Gandhi News 11

वह रायबरेली के फुरसतगंज हवाई अड्डा से चार्टर्ड प्लेन से उड़ान भरकर कानपुर के चकेरी एयरपोर्ट पर शाम 4.35 बजे पहुंचेंगे। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय दोपहर 2 बजे ही कानपुर पहुंच जाएंगे। 

हाथीपुर महाराजपुर में शुभम के परिवार से मिलने के बाद चकेरी से राहुल गांधी दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय शाम 6.30 बजे बर्रा 2 में सर्व ब्राह्मण विकास परिषद के भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव में शिरकत करेंगे।

ये भी पढ़ें- Kanpur: बच्चों को बताए यातायात नियम, ट्रैफिक उपनिरीक्षक बोले-ओवरस्पीड से बचें, 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे न चलाएं गाड़ी

संबंधित समाचार