कानपुर में युवक ने युवती से छेड़खानी व अश्लीलता की: विरोध करने पर दुष्कर्म करने की धमकी दी
कानपुर, अमृत विचार। गोविंदनगर थानाक्षेत्र की रहने वाली युवती ने इलाके के युवक पर छेड़खानी व अश्लीलता का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। युवती के मुताबिक शनिवार को वह बहन के साथ बाजार गई थी। लौटते समय राम आसरे निवासी राज ने उन्हें धक्का देकर गिरा दिया और उसके साथ अश्लीलता की।
विरोध किया तो उसने दुष्कर्म करने की धमकी दी। इस बीच भाई को आता देख आरोपी धमकी देकर भाग निकला। गोविंदनगर इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।
ये भी पढ़ें- Kanpur: अनफिट वाहन टोल प्लाजा पर हो जाएंगे सीज; एआरटीओ, आरआई की अगुवाई में टीमें होंगी तैनात
