Kanpur: अनफिट वाहन टोल प्लाजा पर हो जाएंगे सीज; एआरटीओ, आरआई की अगुवाई में टीमें होंगी तैनात
कानपुर, अमृत विचार। सड़कों पर दौड़ रहे अनफिट वाहनों की खैर नहीं है। इनकी धर-पकड़ के लिए टोल प्लाजा पर ही आरटीओ ने टीम तैनात करने का फैसला लिया है। इसी प्रकार कई सालों से जिन वाहनों ने टैक्स नहीं जमा है, उनको भी पकड़ा जाएगा।
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी आलोक कुमार सिंह का कहना है कि वाहन स्वामियों को सुविधाएं एवं छूट देने के लिए कई कई बार कैंप लगाया गया लेकिन उसके बाद भी कई वाहन स्वामी कैंप में नहीं आए। अब ऐसे वाहनों की धर-पकड़ की जाएगी। संभागीय परिवहन कार्यालय कानपुर में कितने वाहन पंजीकृत हैं, किस वाहन की बाडी बढ़ाकर बनाई गई है, किस वाहन की बाडी मानक से अधिक ऊंची है, किस वाहन की फिटनेस नहीं हुई है आदि सारी जानकारी आरआई के पास होती है।
शासन ने अब आरआई को भी अधिकार दे दिया है कि वे रूट पर वाहनों की चेकिंग कर सकते हैं, ऐसे में आरआई के पास वाहनों की पूरी सूची होगी और टोल प्लाजा पर वाहन नंबर देखते ही पूरा ब्यौरा सामने आ जाएगा और सारा ब्यौरा देखने के बाद वाहन पर कार्रवाई होना तय है।
ये भी पढ़ें- Akshaya tritiya 2025: 30 अप्रैल को मनाया जाएगा अक्षय तृतीया का पर्व, यहां जानिए... इस दिन खरीदारी का शुभ मुहूर्त
